सर्दी के मौसम में त्वचा का रूखा और बेजान हो जाना एक आम समस्या है। हवा में ठंडक का अहसास बढ़ते ही स्किन ड्राई पड़ने लगती है, ऐसे में कई लोगों को गाल लाल पड़ जाना या फटे गालों की परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। ये दिखने में तो भद्दे लगते ही हैं, साथ ही फटे गालों को छूने पर या सर्दी अधिक बढ़ने पर इनमें तेज टीस होने लगती है। ऐसे में कई बार व्यक्ति के लिए घर से बाहर कमद रखना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर आप भी अक्सर इस तरह कि स्थिति से गुजरते हैं और तमाम तरह की महंगी क्रीम या मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल के बाद भी आप ठंड के मौसम में फटे गालों की परेशानी से पूरी तरह निजात नहीं पा पाते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे कमाल के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो रातभर में गालों का खुरदुरापन दूर कर उन्हें एक बार फिर सॉफ्ट और ग्लोंइग बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
सर्दियों में इस तरह रखें स्किन का ख्याल
देसी घी में मिलाएं शहद
इसके लिए रात को सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इसके बाद किसी कॉटन के कपड़े की मदद से फेस को पूरी तरह सुखा लें। ध्यान रहे आपको कपड़े को स्किन पर रगड़ना नहीं है। इससे अलग धीरे-धीरे कपड़े को चेहरे पर लगाते हुए पानी साफ करें। इसके बाद एक कटोरी में आधा छोटी चम्मच देसी घी लें और इसे भी हल्का गुनगुना कर लें। इसके बाद घी में आधा चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह चला लें। दोनों चीजों के आपस में ठीक तरह मिल जाने पर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और इसे ऐसे ही रातभर के लिए गालों पर लगा रहने दें। सुबह आप गालों पर पड़ी दरारों को काफी हद तक भरा पाएंगे।
दरअसल, देसी घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो कई तरह से स्किन को फायदा पहुंचाता है। नियमित रूप से चेहरे पर घी लगाने से स्किन अधिक मॉइस्चराइज रहती है। इसके अलावा घी चेहरे की फाइन लाइन्स भी कम करता है। वहीं, शहद त्वचा की कोशिकाओं के पुनर्जनन और घावों को भरने में असरदार है। साथ ही ये कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है, जिससे स्किन हेल्दी बनी रहती है।
मलाई
फटे गालों से छुटकारा दिलाने में मलाई मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए रात को सोने से पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोने के बाद गालों पर मलाई लगाकर उंगली की मदद से करीब 2 मिनट तक मसाज करें। इसे रात भर गालों पर लगा रहने दें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें। मलाई नेचुरल मॉइश्चराइर की तरह काम कर कुछ ही दिनों में आपके गालों को मुलायम और गुलाबी बनाने में मदद करेगी।
एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन
फटे गालों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सोने से पहले चेहरे को साफ कर एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को गालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद रातभर इसे ऐसे ही चेहरे पर लगा रहने दें।
एक्सपर्ट्स ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा को काफी फायदेमंद बताते हैं। इसमें पॉलीसैकराइड त्वचा की नमी को बरकरार रखती है। आप चाहें तो एलोवेरा की पत्तियों से तैयार जेल को स्टोर कर भी रख सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर ग्लिसरीन स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ उसे साफ करने का काम भी करता है। इस तरह ये तरीका भी बेहद जल्द फटे गालों से राहत पाने में आपकी मदद करेगा।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
