बालों में तेल लगाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। खासकर दादी-नानी हर थोड़े समय में तेल लगाने की सलाह देती हैं। इनसे अलग तेल लगाकर चंपी करने की प्रथा सदियों से चली आ रही है। इससे स्कैल्प को पोषण मिलता है, बालों के रोम मजबूत होते हैं, साथ ही तेल आपके बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना लेता है, जिससे बाल कम डैमेज होते हैं।

हालांकि, इन तमाम फायदों के बावजूद क्या आप जानते हैं कि कुछ स्थिति में तेल लगाना नुकसानदायक भी हो सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कब नहीं लगाना चाहिए बालों में तेल-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

दरअसल, इसे लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में डॉ. ने कुछ ऐसी कंडीशन के बारे में बताया है, जिनमें तेल लगाने से फायदे की बजाय उल्टा नुकसान हो सकता है। जैसे-

डैंड्रफ

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो इस स्थिति में आपको तेल लगाने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि तेल डैंड्रफ की परेशानी को और अधिक बढ़ा सकता है।

डॉ. निरुपमा परवंदा से अलग भी कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि डैंड्रफ वाली स्कैल्प पर तेल लगाने से डैंड्रफ स्कैल्प पर पपड़ी की तरह चिपकने लगता है, इससे स्कैल्प पर खुजली और जलन की परेशानी बढ़ जाती है।

एक्ने

अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक एक्ने हैं, तो इस स्थिति में भी डर्मेटोलॉजिस्ट तेल न लगाने की सलाह देती हैं। डॉ. के मुताबिक, बालों में तेल लगाने से ब्रेकआउट की परेशानी बढ़ जाती है।

फॉलिकुलिटिस

इन सब से अलग फॉलिकुलिटिस होने पर भी डर्मेटोलॉजिस्ट तेल से पूरी तरह दूरी बनाने की सलाह देती हैं। फॉलिकुलिटिस दरअसल त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है जिसमें बालों के रोम में सूजन आ जाती है। ऐसा बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन के चलते होता है। इस स्थिति पर आपके स्कैल्प पर पस वाले छोटे-छोटे दाने, लाल दाने या स्कैल्प पर खुजली की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में तेल लगाने से ये परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।