White/Grey Hair Remedies: शरीर में मौजूद सेल्स जब मेलेनिन नामक पिगमेंट का प्रोडक्शन कम करने लगते हैं तो सफेद बालों की परेशानी लोगों को होने लगती है। एक उम्र के बाद ऐसा होना सामान्य बात है, लेकिन आज के समय में युवा भी सफेद बालों की समस्या से ग्रस्त हैं। ऐसा खराब जीवनशैली, स्ट्रेस और धूम्रपान व शराब के अत्यधिक सेवन के कारण होता है। केवल महिलाएं ही नहीं, पुरुषों को भी काले और घने बालों की चाहत होती है। काले बाल खूबसूरती में चार चांद तो लगाते ही हैं, साथ में लोगों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का कार्य भी करती है। ऐसे में इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके सफेद बालों की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
मेथी के बीज: 2 बड़े चम्मच मेथी दानों को रातभर पानी में भिगोने के लिए रख दें। सुबह इन दानों को अच्छी तरह से पीस लें। उसके बाद इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगाकर कम से कम 40 से 45 मिनट तक छोड़ दें। अंत में बालों को माइल्ड सल्फेट शैंपू से धो लें और फिर कंडीशनर लगा लें। इस सप्ताह में कम से कम 2 बार लगाएं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ जैसी दिक्कतें भी दूर होती हैं।
अदरक: अदरक लेकर उसे साफ पानी से धो लें। फिर उसे कद्दूकस करें। फिर इसे निचोड़कर सारा रस निकाल लें। उसमें बराबर मात्रा में शहद मिलाएं। इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए बालों में लगाएं। इसके बाद बिना शैम्पू लगाए सिर्फ पानी से बाल धोएं। बाल सूखने पर तेल लगाएं। इसे एक-दो हफ्ते के बाद लगाया करें। इससे जल्द ही बाल काले हो जाएंगे।
चावल का पानी: प्रेशर कुकर में एक कटोरा चावल के साथ 4 से 5 कटोरे पानी डालकर उबालें। बाद में इसे छान लें और अपने बालों को बचे हुए पानी से धोएं। स्कैल्प के पीएच को बरकरार रखने के साथ ही, इससे बालों तक कई पोषक तत्व पहुंचते हैं।
बादाम: कुछ बादाम को अच्छे से पीस लें और उसमें जरा सा तेल मिलाएं। अब इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं। बालों पर इसे लगाने से हाइड्रोजन परॉक्साइड बनता है। बता दें कि इस तत्व की कमी भी कई बार बालों के सफेद होने का कारण बनती है। ऐसे में बादाम के इस्तेमाल से सफेद होते बाल दोबारा काले हो जाएंगे।