बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें प्रदूषण, तनाव, अनुवांशिकता व हेयर डाई में बदलाव आदि शामिल हैं। बालों के सफेद होने का इलाज आप आधुनिक दवाइयों के माध्यम से भी कर सकते हैं, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में घरेलू उपाय ना सिर्फ सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे बल्कि बालों से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करेंगे। शहद और सिरका के इस्तेमाल से सफेद बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस्तेमाल का तरीका-

शहद और सिरका हेयर मास्क बनाने की सामग्री:
– 1 कप शहद
– 2 कप सिरका
– 1 से 2 बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर
– 2 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
– शॉवर कैप

शहद और सिरका हेयर मास्क बनाने का तरीका: एक कटोरी लें और उसमें शहद, सिरका, दालचीनी पाउडर और जैतून का तेल डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इस हेयर मास्क को अच्छी तरह बालों और स्कैल्प में लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो रात भर बालों में लगाकर भी छोड़ सकते हैं और अगली सुबह बालों को धो सकते हैं।

हेयर मास्क को कब लगाएं: सफेद बालों से जल्द छुटकारा पाने के लिए आप इस हेयर मास्क को महीने में 2 से 3 बार जरूर लगाएं। इसके अलावा आप इस हेयर मास्क को सप्ताह में भी 1 बार लगा सकते हैं।

सफेद बालों को काला करने के अन्य घरेलू उपाय:
– सोते समय पैर के तलुवों में घी लगाकर मालिश करें। ऐसा करने से बालों का स़फेद होना रुक जाता है।
– ताज़ा आंवलों को पीसकर पेस्ट बनाएं व बालों पर लगाएं या सूखे आंवले के पाउडर को पानी में मिलाकर सिर पर मसाज करें। इससे बाल ज़्यादा दिनों तक काले रहते हैं।

– लौंग और मेहंदी के पत्तों को बराबर भाग में लेकर पानी के साथ पीस लें। इसे बालों पर लगाएं। बाल काले हो जाते हैं।
– नारियल तेल के अन्दर कढ़ी पत्ते को पकाएं। जब तेल अच्छे से पक जाए, और तेल का रंग थोड़ा बदल जाए, तो कढ़ी पत्ते को अलग कर लें। इस तेल से अपने बालों की मालिश करें। यह बालों को काला करने में लाभदायक होता है।