White Hair Remedies: बालों का असमय सफेद होना और झड़ना आज की आम परेशानियों में से एक है। बालों को झड़ने के पीछे कई कारण होते हैं। इसमें खानपान में कोताही, बेतरतीब दिनचर्या, कम सोना, धूल-मिट्टी और प्रदूषण आदि शामिल हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए और बालों के विकास के लिए अगर आप हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल और कमजोर और खराब हो सकते हैं। ऐसे उत्पादों के प्रयोग से ना केवल आपके बाल झड़ते हैं बल्कि सिरदर्द, मेमोरी लॉस, आंख और त्वचा में जलन और कैंसर तक की समस्या हो सकती है‌। ऐसे में आंवला का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, आइए जानते हैं कैसे –

आंवला हेयर पैक: आंवला, रीठा और शिकाकाई, ये तीनों ही जड़ी बूटियां बालों के लिए बेहद कारगर मानी जाती हैं इसलिए केवल एक या दो अतिरिक्त सामग्री मिलाकर आप इनकी मदद से घर पर ही एक अच्छा हेयर पैक बना सकते हैं।

हेयर पैक बनाने की विधि: दो चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर को एक कटोरे में ले और पेस्ट बनाने के लिए उसमें ब्राह्मी तेल और पानी डालें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें यह आपके सफेद होते बालों को काला करने में मदद करता है।

आंवला और दही पैक: ऑयली बालों में अच्छा व ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना पाना भी मुश्किल होता है। साथ ही इनमें डैंड्रफ की समस्या भी अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में आंवला पाउडर के साथ दही और जैतून का तेल का इस्तेमाल बहुत अच्छा उपाय है।

घर पर कैसे बनाएं: एक बर्तन में दो चम्मच आंवला पाउडर ले और उसमें जैतून का तेल और दही अच्छी तरह से मिलाए। ब्रश की मदद से इस पैक को बालों पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें और गुनगुने पानी से बालों को धो लें । यह न केवल आपके बालों को झड़ने से रोकेगा  बल्कि उनकी चमक व वॉल्यूम को भी बरकरार रखेगा।

आंवला और हेना मेहंदी: आंवला पाउडर, मेंहदी पाउडर में हल्का गुनगुना पानी मिलाएं और अच्छी तरह इसका पेस्ट बनाएं। इसकी कंसिस्टेंसी का ध्यान रखें, यह मिश्रण हल्का गाढ़ा होना चाहिए ताकि आपके बालों में अच्छी तरह से लग जाए। बालों में लगाने के आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। यह मिश्रण स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे सफेद बालों से छुटकारा मिलता है।