अगर आप बहुत दिनों से एक ही जगह पर रहते-रहते बोर हो गए हैं और कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस लिस्ट को जरूर चेक करना चाहिए। खास बात ये है कि इन जगहों पर आप बस 3 दिन में घूमकर आ सकते हैं यानी कि किसी भी वीकेंड पर यहां प्लानिंग करके आप आराम से जा सकते हैं। इसके अलावा ये तमाम जगहों पर आप गर्मियों में घूम सकते हैं और सोलो ही नहीं परिवार और दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं। तो, आइए जानते हैं भारत में 3 दिन की यात्रा के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी (Which place is best for 3 days trip in India) है।
भारत में 3 दिन की यात्रा के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है
भारत में 3 दिन की यात्रा के लिए वो जगह सबसे सही हैं जहां सिर्फ नेचुरल चीजे हैं या पुराने धरोहर हैं। हालांकि, अगर सिर्फ आप अपने मन कि शांति के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं और थोड़ा सा स्ट्रेस फ्री हो सकते हैं। जैसे
शिमला
मैक्लोडगंज
ऋषिकेश
नैनीताल
गोकर्ण
जैसलमेर
उदयपुर
कसोल
जयपुर
ऊटी
दार्जिलिंग
खजुराहो
धार्मिक स्थलों में भी घूमने जा सकते हैं
अगर आपके पास बस 3 दिन की छुट्टी है तो आप इन धार्मिक स्थलों पर भी घूमने जा सकते हैं। जैसे कि बनारस, अयोध्या, मधुरा और पुरी आदि भी घूमने जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए 3 दिन भी पर्याप्त होगा।
एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाएं यहां
इन सबके अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटी (adventure activities places in india) के लिए भारत के इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। जैसे कि ऋषिकेश, गुलमर्ग, नैनीताल, मनाली, औली, मसूरी और शिमला जहां आप 3 दिन की छुट्टी में भी आराम से जा सकते हैं और यहां कई प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। जैसे रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और रॉक क्लाइंबिंग। तो अगर आपके पास तीन दिन की छुट्टी है तो घर पर बैठकर समय बर्बाद न करें बल्कि, इन जगहों पर जाएं और इन चीजों को करें। इनमें आपको ज्यादा मजा आएगा।