लकड़ी के दरवाजे समय के साथ पुराने होने लगते हैं और इनकी रंगत प्रभावित होने लगती है। इनकी चमक जाने लगती है और ये दरवाजे हल्के भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी ये है कि आप इन दरवाजों की सफाई के साथ इनकी चमक बनाए रखने के लिए भी कुछ न कुछ करते रहें। आज हम ऐसे ही दरवाजों की सफाई से जुड़ी कुछ बातों के बारे में जानेंगे। जैसे कि पुराने दरवाजे की सफाई कैसे करें और इसके अलावा किन बातों का ध्यान रखें। तो आगे जानते हैं लकड़ी के दरवाजे की साफ सफाई के लिए कौन सा तेल का प्रयोग करना चाहिए।

लकड़ी के दरवाजे की साफ सफाई के लिए कौन सा तेल का प्रयोग करना चाहिए?

नारियल का तेल लकड़ी के दरवाजे की सफाई के लिए बेस्ट है। इस तेल की खास बात ये है कि ये तेल थोड़ा भारी होने के साथ के दरवाजों की चमक बनाए रखने में भी मददगार है। इसके अलावा इसकी खास बात ये है कि नारियल का तेल एंटी बैक्टीरियल भी है जिससे ये दरवाजे में कीड़े नहीं लगते और ये दरवाजे चमकते रहें।

पुराने दरवाजे की सफाई कैसे करें?

नींबू और ऑलिव ऑयल

नींबू और ऑलिव ऑयल दोनों को मिला लें और फिर इसे दरवाजे पर लगाएं। ऐसा करने से दरवाजे पर चमक बनी रहती है और दरवाजों से आवाज भी नहीं आती। साथ ही नींबू की वजह से लकड़ी में कीड़े नहीं लगते। तो आपको करना ये है कि ऑलिव ऑयल लें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे दरवाजे पर लगाएं।

सिरके में सरसों का तेल मिलाकर लगाएं

आपको करना ये है कि सरसों के तेल में सिरका मिला लें। फिर इसे अपने दरवाजों पर लगा लें। आपको इसे कॉटन की मदद से लगाना है। इससे लकड़ी के दरवाजों में कीड़े नहीं लगेंगे और फिर इन दरवाजों की चमक बनी रहेगी। तो बस इन टिप्स को अपनाएं और दरवाजों को साफ करने के साथ इनकी चमक बनाए रखें। इसके अलावा ध्यान रखें कि ये काम हर कुछ दिनों पर करें ताकि आपके पुराने दरवाजे हमेशा चमकते रहें। आगे जानते हैं Republic Day Simple Rangoli Design: गणतंत्र दिवस 2025 के लिए बेस्ट रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें