बुद्धिमान होना अच्छा है लेकिन चालाक होना एक अलग ही गुण है। पर आपको अपने जीवन में कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो चालाकी करते रहते हैं और कैसे भी करके अपना काम बनाना जानते हैं। ऐसे लोगों एक तीर से कई निशाने लगाते हैं और बिना मेहनत किए भी अपना काम निकाल लेते हैं। दरअसल, Walden University के द्वारा की गई एक शोध की मानें तो कुछ खास ब्लड ग्रुप वाले लोग ज्यादा चालाक (clever blood group) होते हैं। ऐसे लोग दूसरों के दिमाग पर राज करते हैं और वो किसी के भी दिमाग से खेल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं इस ब्लड ग्रुप वाले लोग।

लोगों के दिमाग पर राज करते हैं इस Blood Group के लोग-Which blood group is clever

Walden University के अनुसार ग्रुप ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों (a blood type personality) को अक्सर चतुर और चालाक देखा गया है। वे आमतौर पर धैर्यवान स्वभाव के होते हैं सामाजिक मानदंडों को ध्यान में रखते हुए शांति से अपनी बात रखते हैं। ऐसे लोग दूसरे के दिमाग को पढ़ लेते हैं और फिर उन्हें समझाकर अपना काम बनवा सकते हैं।

इस बार इस ब्लड ग्रुप के लोग स्वार्थी (selfish blood type personality) भी हो सकते हैं। ऐसे लोग पहले अपने बारे में सोचते हैं और फिर पहले अपने लिए काम करते हैं और इसके बाद दुनिया की बात करते हैं।

ए ब्लड ग्रुप वालों में होती है ये खासियत-A positive blood type personality

ब्लड ग्रुप ए वाले लोग भावनात्मक रूप से अधिक बुद्धिमान पाए जाते हैं। ऐसे लोग व्यवस्थित तरीके से जीवन जीना पसंद करते हैं। इसके अलावा ये अच्छी राजनीति कर सकते हैं और राजनैतिक मुद्दों को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं। हालांकि आप कभी-कभी जिद्दी, जुनूनी, अत्यधिक संवेदनशील, निराशावादी और आसानी से तनावग्रस्त हो सकते हैं।

Maths में तेज होते हैं इस Blood Group के लोग, कैलकुलेटर को भी देते हैं मात…पाए जाते हैं बहुत ही रेयर