योगगुरु बाबा रामदेव टीवी पर पत्रकारों से खूब बात करते हुए नजर आते हैं। कई बार उनकी तीखी नोंकझोंक भी होती रहती है। ऐसा ही एक मौका आया था जब बाबा रामदेव टीवी इंटरव्यू में पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी पर बुरी तरह भड़क गए थे। दरअसल, बाबा रामदेव आजतक के ‘थर्ड डिग्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें तीन पत्रकार बाबा रामदेव से सवाल पूछ रहे थे।
तभी पुण्य प्रसून बाजपेयी ने बाबा रामदेव से कहा,’ हिन्दुस्तान जब आप बोलते हो, स्वदेशी बोलते हो जिक्र करते हो कि मैं देशी मिजाज का आदमी हूं तो हमें लगता है हिन्दुस्तान की जरूरत क्या है, ऐसा बाबा जिसकी गाड़ी इतनी लंबी है। जो घूमता है चार्टर्ड प्लेन में, जिसके तमाम ऐड (विज्ञापन) चलते हैं, तमाम न्यूज़ चैनलों पर। जिसके पास इतना पैसा है कि टैक्स छुपाने के लिए उसने ट्रस्ट बना लिया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट से बात कीजिएगा, कहा था भविष्य में आपको टैक्स ना देना पड़े इसलिए ट्रस्ट बना लिया?’
इसके बाद बाबा रामदेव बिफर गए और कहने लगे, ‘पुण्य प्रसून बाजपेयी जी, इतने गंभीर आरोप, झूठे आरोप नहीं लगा सकते हैं आप’। तो पुण्य प्रसून बाजपेयी ने कहा,’ आरोप नहीं लगा रहे फैक्ट्स हैं।’ इसपर बाबा रामदेव बुरी तरह गुस्सा हो गए और बोले, ‘लाइव कार्यक्रम है, मैं टैक्स की चोरी करता हूं, इस तरह की आप बात बोलेंगे मैं आपको बर्दाश्त नहीं करूंगा, मैं आपकी इज्जत करता हूं। लेकिन आप इस तरह से मेरे पर झूठे आरोप नहीं लगा सकते।’
मैं लंबी गाड़ियों में नहीं घूमता हूं। मैं चार्टर्ड प्लेन में नहीं घूमता हूं। मैं अय्याशी बाबा नहीं हूं। गलत बात है। टैक्स की चोरी करने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियां आप इस तरह से नहीं बोल सकते। आप एक पत्रकार होकर एक राजनेता की तरह मेरे ऊपर आरोप नहीं लगा सकते। मैंने ट्रस्ट बनाया, लोगों से डोनेशन लिया, मैंने कौन-सी चोरी की?।’ इसके बाद पुण्य प्रसून बाजपेयी कहने लगे,’ हम कहां बोल रहे हैं चोरी की।’
पुण्य प्रसून बाजपेयी को रोकते हुए बाबा रामदेव बोले,’देखो बाजपेयी जी, एक बात मैं आपको बोल रहा हूं। आप समाजवाद की बात कीजिए, लेफ़्टिस्ट, कैपिटलिज्म की बात कीजिए, जो आपको बात करनी है कीजिए लेकिन आप मेरे ऊपर झूठे इल्ज़ाम मत लगाइए। स्वामी रामदेव कौन-सी बड़ी गाड़ी में घूमता है, बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है देख लीजिए चलकर।
बोलेरो में चलता हूं , आप चाहते हैं कि मैं पैदल ही पैदल सारी दुनिया घूमूं। आप बोले बड़ी गाड़ियों में चलता हूं, कौन-से चार्टर्ड प्लेन में चलता हूं? मैं इंडिगो के प्लेन में चलता हूं, सब लोगों के साथ बैठता हूं। मैं आम आदमी के साथ जीता हूं। फरवरी से मेरे कैंप होंगे, मैं करोड़ों लोगों के बीच रहता हूं, मैं जमीन पर सोता हूं।’