मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। दुनिया के टॉप-10 उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके शौक काफी महंगे हैं। फिलहाल अनंत अंबानी अपने पिता के साथ बिजनेस संभाल रहे हैं। हालांकि, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कुछ कम नहीं है। इसकी एक झलक रियालंस इंडस्ट्रीज के 40 वर्ष पूरे होने के मौके पर आय़ोजित कार्यक्रम में देखने को मिली थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल, शो के होस्ट शाहरुख खान ने स्टेज पर अनंत अंबानी के वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की। जिसका अनंत ने भी बखूबी जवाब दिया और शाहरुख खान की बोलती बंद कर दी। शाहरुख खान पहले तो अनंत के ट्रांसफोर्मेशन को लेकर उनकी तारीफ करते हैं और सवाल पूछते हैं, “तुमने ये कैसे किया?” जिस पर अनंत अंबानी कहते हैं कि मैंने सिर्फ अपनी हेल्थ को लाइन पर लाने के लिए किया।

जिसके बाद शाहरुख खान अनंत अंबानी के वजन का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “ये जो तुम लाइन पर लेकर आए हो ना, इससे जियो को बड़ी तकलीफ है, मुझे बड़ी तकलीफ है। क्योंकि जियो का जो डेटा पैक है और जो मेरा सिक्स पैक है, वह तुम्हारे पैक के सामने छोटा लगने लगा है यार।” शाहरुख की बात सुनकर हाजिरजवाब अनंत कहते हैं, “नहीं आप फिक्र मत करिये, मैं आपकी इंडस्ट्री में नहीं आ रहा हूं, मैं यहीं हूं रिलायंस परिवार के साथ में।”

अनंत अंबानी के जवाब पर शाहरुख खान कहते हैं, “थैंक गॉड, रणबीर सुन रहा है, देख रहे हो तुम लोग। यह कितना अच्छा बच्चा है। प्रतियोगिता में नहीं आ रहा है। लेकिन तुम लोग पंगा लेते रहते हो।” शाहरुख की इस बात पर लोग ठहाके मारकर हंसते हैं।

इस दौरान शाहरुख खान अनंत अंबानी के बिजनेस माइंड की भी तारीफ करते हैं और उनकी धीरूभाई अंबानी से तुलना करते हैं। बता दें, एक समय पर अस्थमा की बीमारी से पीड़ित रहे अनंत अंबानी ने 500 दिनों में अपना 118 किलो वजन कम किया था। जिसको लेकर उनकी खूब तारीफ भी हुई थी।

अनंत अंबानी उस दौरान जामनगर में रहे थे। वह हर दिन 21 किलोमीर दौड़ लगाते थे और योग करते थे। अनंत अंबानी हर दिन करीब 5 से 6 घंटे व्यायाम किया करते थे। ऐसा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। इसलिए अपने दृढ़ संकल्प को लेकर वह लोगों की प्रेरणा बन गए।