Diwali 2019, online shopping, offers, date, day, celebration, dresses: इस बार यह 27 अक्टूबर 2019 को मनाई जाएगी। कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। दिवाली पर लोग पहले से ही शॉपिंग करने लगते हैं। नए-नए कपड़ें खरीदते हैं। कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। कई ऐसे सोशल मीडिया हैं जहां दिवाली के मौके पर ऑफर आने वाले हैं। लोग आमतौर पर दिवाली के मौके पर एथनिक कपड़ें ही पहनते हैं। Amazon, Snapdeal, Flipkart, Myntra के अलावा और भी शॉपिंग साइट्स हैं जहां पर आपको ट्रेंडिंग ड्रेसेस मिल जाएंगें। आइए बताते हैं किस वेबसाइट पर आपको क्या मिलेंगे।
इस दिवाली ट्रेंड में गर्ल्स के लिए ये ड्रेसेस-
1. दिलावी के मौके पर आप ये बेहतरीन ड्रेस ऑर्डर कर सकती हैं। दिवाली पर यह ड्रेस काफी ट्रेंड में है। इस ड्रेस का नाम देसी कुर्ती और सिगरेट पैंट है। इस ड्रेस की कीमत 1000 रुपए से शुरु हो रही है। यह आपको Flipkart, Amazon पर मिलेगा। यह ड्रेस आपकी दिवाली को और बेहतरीन बना देगा और आपकी खूबसूरती को चार-चांद। इसलिए जल्दी ऑर्डर करें।
2. इस बार ट्रेंडिंग ड्रेसेस में प्लीटेड स्कर्ट और कोल्ड-सोल्डर टॉप भी है। यह ड्रेस भी आपको आसानी से Amazon, Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल जाएगी। इसके साथ आप एक इयरिंग्स और नेकपिस भी पहन सकती हैं।
3. अनारकली कुर्ती और प्लाज़ो भी बेहद ड्रेंड में है। यह ड्रेस आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। जल्दी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर जाएं और शॉपिंग की शुरुआत करें।
इस दिवाली ब्यॉज के लिए ट्रेंड में हैं ये ड्रेसेस-
1. Amazon, Snapdeal, Myntra के अलावा और भी बहुत सी वेबसाइट्स हैं जहां आपको ट्रेंडिंग ड्रेस मिल जाएंगें। लड़के अपने लिए पठानी सूट ले सकते हैं। यह ड्रेस काफी कम्फर्टेबल होती है। इस ड्रेस की कीमत भी आपको अपने रेंज में मिल जाएगी।
2. कुर्ते के साथ क्लोज्ड जैकेट भी ले सकते हैं और उसके साथ सलवार। यह भी काफी ट्रेंड में है। इस ड्रेस की कीमत भी आपको कम रेंज में मिल जाएगी। यह ड्रेस आपको Amazon, Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल जाएगी।
इस दिवाली किड्स के लिए ट्रेंड में हैं ये ड्रेसेस-
1. छोटे लड़कों के लिए आप पैंट, कुर्ता के साथ क्लोज्ड जैकेट ऑर्डर कर सकते हैं। यह ड्रेस आप हर ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल जाएगा। इस ड्रेस की कीमत भी आपके बजट में ही मिल जाएगी। जल्दी Amazon, Flipkart पर जाएं और ऑर्डर करें।
2. छोटी बच्ची के लिए आप लहंगा और चोली खरीद सकते हैं। यह कम्फर्टेबल भी होते हैं और इसमें आपके बच्चे प्यारे और खूबसूरत भी दिखेंगे। यह ड्रेस आपको Amazon, Flipkart के अलावा बाकी अन्य ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी मिल जाएंगें।