NPK fertilizer for flowering plants: एनपीके का इस्तेमाल आप पेड़ पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। दरअसल, एनपीके एक ऐसा फर्टीलाइजर है जो कि बालों को जड़ों से पोषित करने और फिर पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इतना ही नहीं इन खाद के इस्तेमाल पौधों में जान आती है और फिर पौधे तेजी से फूल देने लगते हैं। लेकिन, बहुत से लोगों को मालूम ही नहीं होता पौधे के लिए एनपीके का इस्तेमाल कब और कैसे करें, क्या है इसका तरीका। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से। पर उससे पहले जानते हैं एनपीके है क्या।
NPK है क्या?
एनपीके, एक प्रकार का फर्टीलाइजर है जिसमें खासतौर पर
-नाइट्रोजन (N)
-फॉस्फोरस (P)
-पोटेशियम (K) होता है।

एनपीके का इस्तेमाल कब किया जाता है?
एनपीके का इस्तेमाल कई कारणों से किया जाता है। जैसे कि
-सबसे पहले जब पेड़ सूखने लगता है तो आप इस पेड़ में जान लाने के लिए एनपीके का इस्तेमाल किया जाता है।
-किसी भी पौधे की मिट्टी को फर्टिलाइज बनाने के लिए भी एनपीके का इस्तेमाल किया जाता है।
-इसके अलावा जब पौधे में फूल नहीं खिलते तब भी आप इनमें एनपीके मिला सकते हैं और ताकि पेड़ को पोषण मिले और फूल खिले।
-इसके अलावा आप जब भी नए पौधों को लगाएं तो पहले मिट्टी को एनपीके में मिलाकर तैयार करें और इसके बाद नए पौधे लगाएं। इससे पौधे तेजी से लग जाएंगे और इनकी ग्रोथ अच्छी होगी।
एनपीके का इस्तेमाल कैसे करें?
एनपीके का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं जिसमें कि
-पहले तो आपको ग्रोइंग प्लांट में 2 चम्मच एनपीके मिलाना चाहिए।
-इसके अलावा आप ये कर सकते हैं पानी वाले पौधे में एनपीके की पोटली बांध कर डाल दें और पौधे की ग्रोथ बढ़ने दे।
-अंत में आप कोकोपीट में एनपीके मिलाकर पौधे के ग्रोथ के लिए काम कर सकते हैं।
तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और अपने पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए एनपीके का इस्तेमाल करें। आप इसे हर फूल में, हर सब्जी में और फिर मनी प्लांट तक में एनपीके डाल सकते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और फिर ये पौधे लंबे समय तक हरे-भरे रहते हैं और फूल देते हैं। आगे जानते हैं Money Plant कब सूख जाता है? जान लेंगे तो फिर नहीं करेंगे ये गलती