Dhirubhai Ambani: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब वह दिवालिया हो गए थे और पाई-पाई को मोहताज थे। कुर्की के आदेश भी हो गए थे। उस बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन की मदद करने वाले तमाम लोगों में दिग्गज उद्यमी धीरूभाई अंबानी भी शामिल थे। जब उन्हें अमिताभ की हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी को बिग बी की मदद के लिए भेजा था।
खुद अमिताभ बच्चन ने यह बात बताई थी। दरअसल, साल 2017 में रिलायंस के 40 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे। तब उन्होंने धीरूभाई अंबानी के साथ अपने संबंधों को लेकर तमाम बातें की थीं और अपना अनुभव साझा करते हुए बताया था कि किस तरह मुश्किल वक्त में धीरूभाई ने उनका साथ दिया था।
अपनी आपबीती बताते-बताते अमिताभ की आंखों में आंसू आ गए थे। वहीं मुकेश अंबानी भी रो पड़े थे। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि ‘ उस वक्त उनकी कंपनी घाटे में थी और बैंक बैलेंस भी जीरो था। एक ओर कमाई के सभी जरिये बंद थे तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपयों का कर्ज देने वाले भी दस्तक देने लगे। कुर्की के छापों के बीच धीरूभाई ने अपने छोटे बेटे को पैसे लेकर भेज दिया।’
वो आगे बताते हैं कि धीरूभाई ने बगैर किसी से सलाह-मशविरा किये अनिल को ये कहकर भेजा कि अभी इसका बुरा वक्त चल रहा है, इसे कुछ पैसे दे दो। अमिताभ इस वीडियो में बताते हैं कि मदद की जितनी राशि वो उन्हें देना चाह रहे थे उससे उनकी सभी समस्याएं हल हो सकती थीं।
अमिताभ कहते हैं कि धीरूभाई की इस उदारता को देखकर वो भावुक हो गए लेकिन उन्हें लगा कि वे उनकी उदारता को स्वीकार नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ईश्वर की कृपा से समय के साथ उनकी स्थिति बेहतर होती चली गई और अपने सिर पर सारे कर्ज उन्होंने चुका दिये।
एक अन्य किस्सा बताते हुए अमिताभ ने बताये कि धीरूभाई का परिवार जहां पहले रहता था, सीविंड पर एक दावत में उन्हें भी बुलाया गया था जहां लॉन में धीरूभाई अपने दिग्गज मित्रों के साथ बैठे हुए थे। अमिताभ को देखकर उन्हें अपने पास बिठाकर धीरूभाई ने अपने दोस्तों से कहा कि ‘ये लड़का गिर गया था लेकिन अपने बल पर फिर खड़ा हो गया है और मैं इसकी इज्जत करता हूं।’
अमिताभ बताते हैं कि ‘धीरूभाई का ये व्यवहार और उनके शब्द, मेरे लिए उस धनराशि से हजारों गुना ज्यादा मूल्यवान थे।’