मनी प्लांट अगर लहलहाते हुए नजर आए तो इसका मतलब ये है कि ये पौधा काफी हेल्दी है। लेकिन अगर इसके पत्तों की ग्रोथ पर कोई फर्क पड़ा है तो आपको इससे बचना चाहिए। दरअसल, अगर मनी प्लांट की पत्तियां छोटी-छोटी निकल रही हैं या फिर पीली पड़ गई हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये पौधे के बीमार होने का संकेत है। लेकिन, इसके पीछे कई और कारण भी हैं जो कि इस बात का संकेत देते हैं कि आपको अब मनी प्लांट को बचाने के लिए और इनकी ग्रोथ के लिए अलग से काम करना चाहिए। क्या करना जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
मनी प्लांट के पत्ते पीले क्यों पड़ जाते हैं-Why money plant leaves turn yellow
मनी ट्री की पत्तियों के पीले होने का सबसे आम कारण बहुत अधिक धूप या फिर पौधे को अत्यधिक पानी देना। दरअसल, इन दोनों ही स्थितियों में पौधे की ग्रोथ प्रभावित होती है। ज्यादा पानी की वजह से मनी प्लांट की जड़ें सड़ने लगती हैं और ये खराब हो जाती हैं। इसके अलावा धूप की वजह से पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और फिर ये झड़ जाते हैं। इसके अलावा कई बार ज्यादा खाद डाल देने से भी ये समस्या आ जाती है और पौधे खराब होने लगते हैं।
मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ जाए तो क्या करना चाहिए-What to do when money plant leaves turn yellow?
मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगे तो आपको करना ये है कि
-सबसे पहले पौधे को धूप से दूर और तापमान के हिसाब से तटस्थ स्थान पर रखना सबसे अच्छा है। इसे खिड़कियों और झरोखों के पास रखने से बचें जहां तेज धूप आती हो।
-मनी प्लांट में ज्यादा पानी डालने से भी बचें क्योंकि इससे मनी प्लांट की पत्तियां सड़ने लगती हैं और फिर खराब हो जाती हैं।
-मनी प्लांट को ग्रो करने के लिए आपको इनमें कुछ विटामिन डालना चाहिए जैसे कि विटामिन ई और सी जो कि इसकी ग्रोथ में मददगार है।
पानी वाले मनी प्लांट के लिए जरूरी टिप्स-Tips for water money plant
पानी वाले मनी प्लांट के लिए आप इन जरूरी टिप्स को आजमा सकते हैं जैसे कि पहले तो इस मनी प्लांट में फिल्टर वॉटर भरें या फिर आरो फिल्टर पानी भरें। मनी प्लांट को बड़े ग्लास वाले बॉटल में रखें ना कि छोटे कांच के बॉटल में। जितनी ज्याजा जगह होगी, जड़ें उतनी फैलेंगी और पौधा उतनी ही तेजी से बड़ा होगा। आगे जानते हैं क्या है Sleep Tourism? जानें क्यों सिर्फ सोने के लिए लोग छुट्टियों पर जा रहे हैं