किसी भी रिश्ते में बातें बेहद मायने रखती हैं। लोग जिसे चाहते हैं, उससे दिनभर ढेर सारी बातें करना पसंद करते हैं। वहीं, इसके लिए भी लोग मैसेज के रास्ते को ज्यादा चुनते हैं। मैसेजेस के जरिए आप दूर होकर भी अपने पसंदीदा शख्स के करीब रह पाते हैं। हालांकि, कई लोगों की शिकायत होती है कि उनका पार्टनर उन्हें बेहद लेट रिप्लाई करता है। इतना ही नहीं, कई रिश्तों में तो लेट रिप्लाई बड़ा मुद्दा बन जाता है।

लेट रिप्लाई करने से इनसिक्योरिटी की भावना बढ़ जाती है या रिश्ते में विश्वास डगमगाने लगता है। ऐसे में लड़ाइयां बढ़ने लगती हैं। अब, अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। आइए रिलेशनशिप कोच से जानते हैं कि इस तरह कि स्थिति में करना चाहिए या हर बार लेट रिप्लाई मिलने पर क्या करना चाहिए-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर रिलेशनशिप कोच और लेखक जावल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वे बताते हैं, ‘अगर आपका पार्टनर आपको लेट रिप्लाई करता है या हर बार आपकी बातों का जवाब देने में 6 से 8 घंटे लगा रहा है, तो इस स्थिति में दिमाग में नेगेटिव ख्याल न आने दें। लेट रिप्लाई आने पर ये सोचना पूरी तरह गलत है कि आपकी पार्टनर की आपमें दिलचस्पी खत्म हो रही है या अब वो आपसे प्यार नहीं करते हैं।’

जावल भट्ट आगे कहते हैं, ‘कई लोग देर से रिप्लाई आने पर खुद भी फिर लेट रिप्लाई करना शुरू कर देते हैं या सोचने लगते हैं कि आज से मैं भी उसके मैसेज को अनदेखा कर दूंगा और 4-6 घंटे बाद ही रिप्लाई करूंगा। इस तरह के गेम्स न खेलें। इससे अलग अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें।’

कैसे हैंडल करें सिचुएशन?

रिलेशनशिप कोच बताते हैं, ‘अगर आपको हर बार लेट रिप्लाई मिलता है और ये चीज आपको खराब लग रही है, तो अपने पार्टनर को सीधा मैसेज कर पूछें कि वो किस समय फ्री होंगे या किस समय वो आपसे कम से कम 30 मिनट तक लगातार बात कर पाएंगे ताकि आप दूर रखकर भी एक-दूसरे को करीब महसूस कर सकें या अपने रिश्ते को और ज्यादा मजबूत कर सकें।

उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने मायने रखते हैं। ये जानने की कोशिश करें कि उनके लेट रिप्लाई देने का कारण क्या है। रिश्ते में जबरदस्ती चीजें खराब कर सकती हैं। खुद को उनपर थोपें नहीं, समय के साथ धीरे-धीरे कदम बढ़ाएं। इस तरह आप अपने रिश्ते को और मजबूत कर पाएंगे।’

उम्मीद है कि रिलेशनशिप कोच जावल भट्ट की ये खास टिप आपके रिश्तों को बेहतर करने में मदद करेगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Freak Matching क्या है? लोगों को क्यों पसंद आ रहे हैं इस तरह के रिलेशनशिप, जानें इस डेटिंग ट्रेंड के बारे में सब कुछ