गुलाब भला किसे पसंद नहीं होते हैं। यही वजह है कि अधिकतर लोग अपने घरों में गुलाब का पेड़ लगाना पसंद करते हैं। इससे घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही गुलाब की खुशबू पूरे घर को महकाकर रखती है। हालांकि, कई बार ठीक तरीके से देखभाल करने के बाद भी गुलाब का पेड़ मुरझाने लगता है। अगर आपका पेड़ भी इस तरह सूख रहा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जो सूखे गुलाब के पेड़ को एक बार फिर हरा-भरा कर फूलों से भरने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
गुलाब के पेड़ को फूलों से भरने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
- बता दें कि गुलाब के पेड़ को पानी की जरूरत होती है लेकिन बहुत अधिक पानी डालने से पेड़ पर फंगस भी लगने लगती है। ऐसे में अगर आपका पेड़ सूख रहा है या पेड़ पर फंगस लग रही है, तो हो सकता है कि आपने इसमें जरूरत से अधिक पानी डाला हो। इस स्थिति में आपको पेड़ को केवल उतना ही पानी देना है, जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे। पानी ज्यादा होने पर पेड़ को कुछ देर धूप में रख दें।
- इसके बाद एक कटर लें और इसे एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन से अच्छी तरह साफ कर लें। अब, कटर की मदद से सूख रही हर डाली और खराब पत्तियों को काट दें। आपको पेड़ पर केवल हरी स्टेम ही छोड़नी है। इससे नई शाखाओं का विकास होता है और पौधा ज्यादा खूबसूरत तरीके से बढ़ने लगता है।
- अगर आपके पेड़ में फंगस या इंफेक्शन बढ़ रहा है, तो इस स्थिति में आप कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हालांकि, अगर पौधा स्वस्थ है, तो इसे पोषण देने और बेहतर तरीके से बढ़ाने के लिए आप कीटनाशक से अलग कुछ नेचुरल चीजों से खाद बनाकर मिट्टी में डाल सकते हैं।
- आप अंडे के छिलकों को मसलकर गुलाब के पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं। दरअसल, अंडे के छिलके कैल्शियम से भरपूर होते हैं और इसलिए ये आपके पौधों को पोषण प्रदान कर सकते हैं। इससे पौधा अधिक तेजी से बढ़ता है और इसमें फूल भी जल्दी आने लगते हैं।
- आप गुलाब की मिट्टी में थोड़ी मात्रा में हल्दी मिला सकते हैं। हल्दी एंटीसेप्टिक होती है, इससे पौधे में इंफेक्शन के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।
- आप गुलाब के सूखते पौधे में नई जान डालने के लिए केले के छिलकों की मदद ले सकते हैं। इसके लिए केले के छिलकों को एक मिक्सर जार में डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को गुलाब की मिट्टी में अच्छी मात्रा में मिलाएं। इससे आपका पौधा एक बार फिर हरा-भरा होने लगेगा। दरअसल, केले के छिलके एक प्राकृतिक फर्टिलाइजर की तरह काम करते हैं। ये पोटेशियम, मैग्नीशियम और फ़ॉस्फ़ोरस जैसे पोषक तत्व प्रदान करके आपके पौधों को बढ़ने में मदद कर सकते हैं।
- इन सब से अलग सरसों को भी गुलाब के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आप सरसों को बारीक पीसकर इसे पानी में मिलाकर तैयार घोल को थोड़े-थोड़े समय में गुलाब के पेड़ की मिट्टी में डाल सकते हैं या पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं। ये नुस्खा भी पेड़ में नई जान डालने में मदद कर सकता है।