मानसून का मौसम बेहद खूबसूरत होता है, साथ ही ये चिलचिलाती गर्मी से राहत देने में भी मदद करता है। हालांकि, इस मौसम में परेशानियां भी उतनी ही बढ़ जाती है। इन्हीं परेशानियों में से एक है दीवारों पर फफूंद लग जाना।

बारिश और नमी के कारण अधिकतर लोग घरों की दीवारों पर फफूंद लगने से परेशान रहते हैं। इससे ना केवल घर का लुक पूरी तरह बिगड़ जाता, बल्कि फफूंद स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का कारण भी बन सकती है।

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई एक खास बातचीत के दौरान नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIIMS) कॉलेज और अस्पताल में मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुमोल रत्ना ने बताया, ‘फफूंद के संपर्क में आने से कुछ व्यक्तियों में एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा में जलन, लालिमा, खुजली और चकत्ते जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा अगर इन समस्याओं पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो फफूंद एथलीट फुट या दाद जैसे फंगल त्वचा संक्रमण का खतरा भी बढ़ा सकती है। ऐसे में घरों की दीवारों से फफूंद को साफ करना बेहद जरूरी है।’

कैसे पाएं फफूंद से छुटकारा?

फफूंद को हटाने के लिए अधिकतर लोग ब्लीच का उपयोग करते हैं लेकिन अगर इससे आपको अच्छे नतीजे नहीं मिल रहे हैं या अगर आप ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी डॉ. रत्ना ने कुछ बेहद आसान नुस्खे बताए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

सिरका

डॉ. रत्ना के मुताबिक, सफेद सिरका एक प्राकृतिक और प्रभावी फफूंद रिमूवल है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस सफेद सिरके को थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर डायलूट कर लें और फिर इसे सीधे फफूंद वाली सतह पर स्प्रे करें, कुछ घंटों तक लगा रहने दें और फिर रगड़कर साफ कर दें। 2 से 3 बार इस तरीके को अपनाकर आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी का उपयोग करके एक पेस्ट बनाएं, इसे फफूंद वाली जगह पर लगाएं, धीरे से रगड़ें और पानी से धो लें। डॉ. रत्ना बताते हैं, बेकिंग सोडा नमी को अवशोषित करने और मोल्ड स्पोर्स को खत्म करने में मदद करता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

फफूंद लगी सतह पर सीधे हाइड्रोजन पेरोक्साइड स्प्रे करें, इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर रगड़कर साफ कर दें। ये तरीका भी फफूंद हटाने में मददगार हो सकता है।

टी ट्री ऑयल

इन सब से अलग एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं, इसे फफूंद वाली जगह पर लगाएं और इसे बिना धोए लगा रहने दें। इससे भी कुछ समय बाद उस जगह से फफूंद हटने लगती है।

डॉ. रत्ना के सुझाए ये कुछ आसान नुस्खे आपके लिए बेहद मददगार हो सकते हैं।