क्या बिस्तर पर लेटते ही आपको भी बदन पर तेज चुभन या खुजली का एहसास परेशान करने लगता है? अगर हां, तो बता दें कि ऐसा आपके बेड पर खटमल के मौजूद होने के चलते हो सकता है।

खटमल दरअसल, लाल और भूरे रंग के छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, जिन्हें हम आमतौर पर खुली आंखों से नहीं देख पाते हैं। ये बिस्तर में छिप जाते हैं और खून चूसकर जिंदा रहते हैं। इतना ही नहीं, अंडे देने के बाद ये कीड़े तेजी से अपनी संख्या बढ़ा लेते हैं और इनके काटने पर व्यक्ति को तेज जलन और खुलजी का एहसास परेशान कर देता है। ऐसे में अगर इस एहसास के चलते आप भी रातभर चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको खटमलों का सफाया करने के लिए कुछ बेहद आसान नुस्खे बता रहे हैं।

बिस्तर से कैसे करें खटमल का सफाया?

नीम

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये गुण खटमलों का सफाया करने में असर दिखा सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने पर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर बेड पर स्प्रे करें। इससे खटमलों का सफाया करने में मदद मिल सकती है। एंटीबैक्टीरियल गुणों से अलग नीम की महक भी खटमलों को दूर भगाने में मददगार हो सकती है।

लहसुन

नीम की तरह ही लहसुन की तेज गंध भी खटमलों से निजात दिलाने में असर दिखा सकता है। इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में मिलाएं और उस मिश्रण को बिस्तर पर छिड़कें। इससे खटमल मर जाएंगे।

बेकिंग सोडा

एक गिलास पानी में थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह चला लें। तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर बिस्तर पर स्प्रे करें। हफ्ते में 3 से 4 बार ये तरीका अपनाकर भी खटमलों से छुटकारा पाया जा सकता है।

लैवेंडर ऑयल

बता दें कि छोटे-छोटे कीड़ों को दूर भगाने के लिए रिपेलेंट्स में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये खटमलों को भगाने के साथ-साथ आपके बिस्तर को महकाने का भी काम करेगा। इसके लिए आप लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे बिस्तर पर छिड़क सकते हैं।

धूप

खटमलों को दूर रखने के लिए धूप भी बेहद जरूरी है। ऐसे में हफ्ते में 2 से 3 बार गद्दे को धूप जरूर दिखाएं। इसके बाद किसी रोड की मदद से थोड़ी देर गद्दे पर वार करें, इससे गद्दे में धूल और गंदगी नहीं जमती है, जिससे भी खटमल पैदा नहीं होते हैं।

वैक्यूम क्लीनर

इन सब से अलग आप वैक्यूम क्लीनर की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए रोज वैक्यूम क्लीनर से गद्दे को साफ करें, इससे भी उसमें धूल और मिट्टी नहीं जमेगी, जिससे खटमल पैदा नहीं होते हैं साथ ही ऐसा करने पर गद्दे से खटमल के अंडों का सफाया करने में भी मदद मिल सकती है।