Wrap Trouser: महिलाओं के लिए फैशन में काफी कुछ है जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। टॉप से लेकर फ्रॉक और ट्र्राउजर से लेकर जींस तक में कई प्रकार ऑप्शन हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। लेकिन, आज हम बात सिर्फ इस खास ट्राउजर की करेंगे जिसे पहनकर आप खूबसूरत नजर आ सकती हैं। खास बात ये है कि ये काफी कंफर्टेबल है और इसे पहनने के बाद आप ऑफिस जा सकती हैं या फिर कहीं भी घूम सकती हैं। इसके अलावा ये टी शर्ट और क्रॉप टॉप के साथ भी खूबसूरत नजर आते हैं। पर सबसे पहले जान लेते हैं रैप ट्राउजर ( Wrap Trouser in Hindi) क्या होते हैं और इनकी खास बात क्या है।

Wrap Trouser क्या है?

रैप ट्राउजर की खास बात है कि इसका रैप-अराउंड डिजाइन। इसे ऐसे समझें कि पहले तो ये एक पैंट हैं जिसके चारों ओर एक कपड़ा और लपेटा जाता है, आमतौर पर सामने की ओर एक ओवरलैप या टाई के साथ। इसे आगे से बांधा जाता है। रैप ट्राउजर आमतौर पर ढीले-ढाले होते हैं, जो आराम और चलने में आसानी प्रदान करते हैं। कैपरी से लेकर पूरी लंबाई तक, अलग-अलग लंबाई में उपलब्ध में ये आते हैं।

रैप ट्राउजर क्यों हैं फेमस?

मुलायम कपड़े और ढीली फिटिंग की वजह से ये रैप ट्राउजर बेहतरीन लुक देते हैं। रोजमर्रा के पहनने से लेकर विभिन्न अवसरों के लिए भी ये उपयुक्त हैं। इनका अनोखा डिजाइन आउट फिट (new fashion trends for women pants) में एक फैशन स्टेटमेंट जोड़ता है। आपको ये कॉटन, लिनन, रेयॉन, सिल्क और कई प्रकार के कपड़ों में मिल जाएंगे।

इन ट्राउजर को आप कहीं घूमने जाते समय, योग या ध्यान करने के दौरान और नॉर्मल ट्रेवलिंग के दौरान भी पहन सकती हैं। इसे आप एक लूज फिटिंग वाली टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं आप इसे अलग-अलग ज्वेलरी और डिजाइन के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं। तो अगर आपने आजतक ट्राई नहीं किया है तो एक बार ये रैप ट्राउजर जरूर पहनकर देखें।