इंटरनेट की दुनिया में आए दिन नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते रहते हैं। अब, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्रेंड जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे लैटिना मेकअप (Latina Makeup) कहा जा रहा है। आपने भी कई बड़े सेलिब्रिटीज या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर लैटिना मेकअप से जुड़े वीडियो देखे होंगे। आइए जानते हैं इस मेकअप ट्रेंड के बारे में, साथ ही जानेंगे इस लुक को रिक्रीएट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

क्या है लैटिना मेकअप ट्रेंड?

दरअसल, दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका या मैक्सिको में पैदा हुई महिलाओं को लैटिना महिलाएं कहा जाता है। इसके अलावा, अमेरिका में रहने वाली वे महिलाएं भी लैटिना कहलाती हैं जिनका परिवार मूल रूप से इन देशों से हो। अब, ये ट्रेंड इन्हीं महिलाओं के मेकअप लुक से प्रभावित है। लैटिना मेकअप ट्रेंड में भारतीय महिलाएं लैटिना मेकअप लुक अचीव कर ट्रांजैक्शन वीडियो बना रही हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो यहां हम आपको इस लुक को रिक्रीएट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहे हैं।

इस तरह करें लैटिना मेकअप-

स्टेप 1- स्किन को रैडी करें

सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करके मॉइस्चराइज कर लें। इससे आपका मेकअप बाद में केकी नजर नहीं आएगा।

स्टेप 2- प्राइमर

मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर हाइड्रेटिंग या मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकने और एक स्मूद फिनिश देने में मदद करेगा।

स्टेप 3- फाउंडेशन और कंसीलर

परफेक्ट लैटिना मेकअप लुक पाने के लिए ये सबसे जरूरी स्टेप है। इसके लिए अपने स्किन टोन से मैच या केवल एक शेड लाइट फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन को थोड़ी मात्रा में चेहरे पर लगाएं और फिर नम ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। इसके बाद, अगर आपकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल हैं या लिप लाइंस हैं, तो उन्हें छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टेप 4- कोनटोर और हाइलाइटर

अब, अपने चीकबोन्स, जॉलाइन और माथे को क्रीम या पाउडर कोनटोर से कोनटोर कर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। इसके बाद चीकबोन्स, नाक और क्यूपिड पर हाइलाइटर लगाएं।

स्टेप 5- ब्लश

लैटिना लुक के लिए वार्म टोन ब्लश का इस्तेमाल करें। आप अपनी पसंद के मुताबिक, पीच, कोरल या रोज़ी पिंक कलर चुन सकती हैं। ब्लश को अपनी चीकबोन्स से लगाते हुए ऊपर की ओर ब्लेंड करें।

स्टेप 6- बोल्ड आइब्रो

बोल्ड, डिफ़ाइन लुक पाने के लिए अपनी भौंहों को पेंसिल या पाउडर से फिल कर लें। इससे अलग आप ब्रो जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

स्टेप 7- आई मेकअप

शैडो को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपनी आईलिड को प्राइम करें। इसके बाद क्रीज पर न्यूट्रल शेड्स और पॉप के लिए पलकों पर शिमर शेड लगाएं। क्लासिक विंग के लिए लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल करें और आखिर में पलकों पर वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा लगा लें। आप चाहें तो आर्टिकल आईलैशेज भी लगा सकती हैं।

स्टेप 8- लिपस्टिक

पहले लिपलाइनर से होंठों की लाइनिंग कर लें और फिर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से रेड, बेरी या न्यूड शेड की एक बोल्ड लिपस्टिक लगा लें।

स्टेप 9- सेटिंग स्प्रे

आखिर में सेटिंग स्प्रे या डस्ट पाउडर से मेकअप को फिक्स कर लें। इस तरह आप 9 आसान स्टेप्स में लैटिना मेकअप लुक रिक्रीए कर पाएंगी।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- इस एक बीज को खाने से सफेद नहीं होंगे बाल, आ जाएगी गजब की शाइन