आंखों के कमजोर होने पर लैंस का इस्तेमाल करने की बजाय चश्मा लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है। चश्में को रोजाना लगा रहे हैं तो कोशिश ये करें कि आप चश्में की अच्छी तरह से देखभाल करें। बहुत से लोग कई-कई दिनों तक चश्में के लैंस को साफ नहीं करते हैं और धुंधले चश्मे से ही देखते रहते हैं जिसका बुरा असर सीधे आंखों पर पड़ता है। कुछ टिप्स की मदद से आप अपने चश्मे को साफ-सुथरा रख पाते हैं। आइए जानते हैं कि चश्में को साफ और सुरक्षित रखने के लिए किन टिप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

1.हाथ साफ करके ही चश्मा साफ करें- चश्में को साफ करते वक्त यदि आपके हाथ गंदे होते हैं तो इससे आपके चश्में पर बैक्टीरिया रह जाते हैं जिससे आपकी आंखों में संक्रमण हो सकता है इसलिए चश्में को साफ करने से पहले हाथों को धो लेना चाहिए।

2. ग्लासेस को धो लें- चश्में के ग्लासेस को धोने से इस पर मौजूद गंदगी और धूल साफ हो जाती है साथ ही इससे ग्लासेस पर निशान भी नहीं पड़ते हैं। इसे साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें ना कि गर्म पानी का।

3.फ्रेम को साफ करना ना भूलें- चश्में के लैंस के साथ-साथ फ्रेम को भी साफ करें। फ्रेम को साफ करने के लिए लिक्विड लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. ग्लासेस को दोनों तरफ से साफ करें- ग्लासेस को दोनों तरफ से पानी से धो सकते हैं। इन्हें पोंछने के बाद ध्यान से देखें की क्या ग्लासेस पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। ग्लासेस को हल्के हाथों के झड़का लें ताकि उनसे सारा पानी अच्छी तरह से साफ हो जाए। चाहें तो लिक्विड लोशन लगा कर चश्में के साथ मिलने वाले कवर से भी चश्मा साफ कर सकते हैं।

5. चश्में को हमेशा कवर में रखें- चश्में को हमेशा एक मजबूत कवर में रखें। अगर चश्मा मजबूत कवर में नहीं रखा है तो कोशिश करें की उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखें साथ ही इसे उल्टा रखने की बजाय सीधा रखें ताकि चश्में पर दाग-धब्बे ना पड़ें।