मेकअप आपके लुक को एनहांस करने का काम करता है। इससे आपके फीचर्स और अधिक उभरकर सामने आते हैं। हालांकि, कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनका मेकअप हमेशा फटा-फटा या केकी ही दिखता है। खासकर फाउंडेशन लगाने पर चेहरे पर एक परत जैसी नजर आने लगती है, जो दिखने में बेहद भद्दी लगती है।

अब, अगर आप भी मेकअप से जुड़ी इस तरह की समस्या का सामना करती हैं, तो बता दें कि ऐसा चेहरे पर गलत तरीके से फाउंडेशन लगाने के चलते हो सकता है। आसान भाषा में कहें, तो अगर फाउंडेशन को सही तरीके से न लगाया जाए, तो इससे चेहरे पर मेकअप की परत दिखने लगती है। खासकर ड्राई स्किन और ज्यादा केकी नजर आने लगती है।

क्या है फाउंडेशन लगाने का सही तरीका?

इसके लिए ब्यूटी इंफ्लूएंसर सचिन सचदेवा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने फाउंडेशन लगाते समय 4 जरूरी स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दी है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

चेहरे पर इस तरह लगाएं फाउंडेशन

स्टेप नंबर 1- स्किन को रेडी करें

ब्यूटी इंफ्लूएंसर बताते हैं, किसी भी तरह का मेकअप लगाने से पहले स्किन को प्रेप करना सबसे जरूरी होता है। इसके लिए पहले चेहरे को क्लीन कर लें और फिर चेहरे को अच्छी तरह हाइड्रेट करें। इसके लिए आप फेस सीरम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर सीरम या मॉइस्चराइजर लगाने से बाद में स्किन रूखी-रूखी नजर नहीं आती है।

स्टेप नंबर 2- प्राइमर

ब्यूटी इंफ्लूएंसर फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाने को भी बेहद जरूरी बताते हैं। प्राइमर आपके फाउंडेशन को एकदम नेचुरल लुक देता है, जिससे ये चेहरे पर अलग से नजर नहीं आता है।

स्टेप नंबर 3- मात्रा का रखें ध्यान

चेहरे पर एक साथ बहुत अधिक फाउंडेशन न लगाएं। ज्यादा मात्रा में लगाने पर भी ये स्किन पर परत जैसा दिखाई पड़ सकता है।

स्टेप नंबर 4- ब्लैंड

आखिर में फाउंडेशन लगाने के बाद इसे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लैंड करें। हालांकि, हाथों से ब्लैंड करने से बचें। इससे ये चेहरे पर समान मात्रा में फैलता नहीं है और जगह-जगह से ड्राई नजर आ सकता है। इससे अलग एक अच्छा ब्यूटी ब्लैंडर लें, इसे पानी में डुबोलकर अच्छी तरह निचोड़ लें और फिर हल्का गीला रहने पर इससे फाउंडेशन को ब्लैंड करें। ऐसा करने पर फाउंडेशन आपकी स्किन पर समान लेयर में फैल जाता है।

ब्यूटी इंफ्लूएंसर बताते हैं कि इन 4 टिप्स को अपनाकर आप मेकअप को केकी होने से बचा सकते हैं और एकदम नेचुरल लुक पा सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Morning Mantra: 90% लोग करते हैं ये गलती, Sadhguru से जानें नहाने का सही तरीका क्या है