कई महिलाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए बाजार में मिलने वाले किट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बजाय कई घरेलू चीजों की मदद से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। टेस्ट करने के लिए सुबह के पहले यूरीन को लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन सबसे जरूर बात यह है कि आखिर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है। अगर आपको इस बात की सही जानकारी नहीं होगी तो आपकी टेस्ट रिपोर्ट गलत आ सकता है। आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी टेस्ट कब और कैसे करना जरूरी है-

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का सही समय: पीरियड मिस होते ही आपको प्रेग्नेंसी टेस्‍ट कर लेना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको डाउट है तो आप पीरियड की डेट से कुछ दिन पहले भी प्रेग्नेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान एचसीजी हार्मोन बनता है और पीरियड की तारीख से पहले भी यह हार्मोन बन सकता है। हालांकि, पीरियड की डेट मिस होने से पहले टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट सही न आने की भी संभावना रहती है। ऐसे में बेहतर होगा कि पीरियड मिस होने के एक सप्ताह के अंदर प्रेग्नेंसी टेस्ट करें।

प्रेग्नेंसी के कुछ लक्षण:
– सुबह उठकर कमजोरी लगती है और मितली आती है। कई बार कुछ खाने पर उल्टी जैसा महसूस होने लगता है।
– क्रेविंग भी गर्भवती होने का एक प्रमुख लक्षण है।
– प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में ब्रेस्ट में भी परिवर्तन होता है।
– प्रेग्नेंसी के दौरान मूड, खाने की पसंद-नापसंद, महक आदि में बदलाव होते हैं।
– गर्भावस्था के छठे हफ्ते के बाद आपके स्तन छूने पर अत्याधिक संवेदनशील लग सकते हैं।
– इस दौरान समय-समय पर मूड भी बदलता रहता है।

प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें: आमतौर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट तीन तरीके से किया जाता है। सबसे पहले घरेलू उपाय की मदद से। उसके बाद घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के जरिए और अंत में क्लिनिक जाकर डॉक्टर की मदद से। होम प्रेग्नेंसी टेस्‍ट का रिजल्‍ट लगभग सही आता है जब इसे पीरियड मिस होने के पहले दिन और उसके बाद किया जाए। अगर घर में किट से टेस्ट करने पर निगेटिव परिणाम आता है, तो 72 घंटे या तीन दिन के बाद, दोबारा जांच जरूर करें।