हेल्दी बालों की चाहत हर कोई रखता है। हालांकि, आज के समय में लोग स्टाइलिंग के लिए बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं, जिससे स्प्लिट एंड्स यानी बालों के दोमुंहे होने की परेशानी बढ़ जाती है। इसके अलावा धूप, धूल-मिट्टी से डैमेज होने या फिर सही तरीके से देखभाल न करने पर भी बाल दोमुंहे होने लगते हैं।
अब, अगर आपके बालों की हालत भी कुछ ऐसी हो गई है और आप दोमुंहे बालों को ठीक करने के तरीके खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको स्प्लिट एंड्स को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका बता रहे हैं, साथ ही जानेंगे बालों को आगे दोमुंहा होने से कैसे रोका जा सकता है-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
दरअसल, ये खास टिप्स फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट जुशिया भाटिया सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए शेयर की हैं। वीडियो में डॉ. बताती हैं, एक बार स्प्लिट एंड्स होने पर इन्हें ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका केवल ट्रिमिंग होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके बाल डैड सेल्स से बने होते हैं और दोमुंहे होने पर ये पूरी तरह डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में दोमुंहे बालों को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें नियमित रूप से ट्रिम करना है।
वहीं, अगर आप दोमुंहे बालों को ट्रिम नहीं करते हैं, तो डैमेज बालों में ऊपर तक बढ़ सकता है। ऐसे में हर थोड़े समय पर बालों में ट्रिम करते रहें।
बालों को दोमुंहा होने से कैसे रोकें?
एक बार ठीक होने पर अगर आप आगे बालों को दोमुंहा होने से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए हेयर एक्सपर्ट ने 3 आसान टिप्स शेयर की हैं।
टिप नंबर 1- डॉ. सरीन बालों के एंड्स पर शैंपू न लगाने की सलाह देती हैं। यानी बालों को धोते समय केवल स्कैल्प पर शैंपू लगाएं। शैंपू बालों के सिरों को डिहाइड्रेट कर देता है, जिससे वे जल्दी डैमेज या दोमुंहे हो सकते हैं।
टिप नबंर 2- डॉ. सरीन हर बार शैंपू करने के बाद बालों के एंड्स पर कंडीशनर या हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाकर 2 से 3 मिनट तक रखने की सलाह देती हैं।
टिप नंबर 3- इन सब से अलग एक्सपर्ट शैंपू के बाद बालों पर रीहाइड्रेटिंग सीरम लगाने की सलाह देती हैं। इससे बालों में नमी बनी रहती है, जिससे वे टूटते या नीचे से फटते नहीं हैं।
इस तरह 3 आसान टिप्स अपनाकर आप बालों को दोमुंहा होने से रोक सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- डार्क सर्कल्स के लिए ग्लिसरीन का उपयोग कैसे करें? जानें 3 तरीके जो हैं बेहद कारगर