त्योहार का सीजन चल रहा है। इसके साथ ही दिवाली आने में भी अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर लोग जमकर पार्टी करते हैं। ऐसे में हर कोई सबसे सुंदर दिखना चाहता है। हालांकि, क्योंकि दिवाली पर काम बहुत अधिक बढ़ जाता है, साफ-सफाई, घरों की सजावट, पकवान आदि बनाने के चक्कर में लोग स्किन केयर पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में त्वचा बेहद डल और बेजान नजर आने लगती है।

अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं और दिवाली (Diwali 2024) से पहले डल और बेजान स्किन से छुटकारा पाकर स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार हो सकता है।

कैसे पाएं डल स्किन से छुटकारा?

इसके लिए फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में डॉ. सरीन बताते हैं, ‘डल स्किन डेड स्किन सेल्स के जमने की वजह से होती है। इन सेल्स में पोषण और ऑक्सीजन नहीं होते हैं। ऐसे में ये स्किन के अंदर के ग्लो को बाहर आने से रोकने लगती हैं और इससे आपकी त्वचा बेजान दिखने लगती है। ऐसे में अगर आप डल स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए डेड स्किन सेल्स का सफाया करना बेहद जरूरी है।’

कैसे करें डेड स्किन सेल्स का सफाया?

  • डॉ. सरीन डेड स्किन सेल्स का सफाया करने के लिए एक्सफोलिएशन करने की सलाह देते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, ‘एक्सफोलिएशन के लिए आप ग्लाइकोलिक, लैक्टिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप पहली बार एक्सफोलिएशन कर रहे हैं, तो हफ्ते में केवल 2 से 3 बार एक्सफोलिएट करें।
  • इन सब से अलग एक्सफोलिएशन के बाद स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करने न भूलें। एक्सफोलिएशन के बाद डर्मेटोलॉजिस्ट अच्छे मॉइस्चराइज़र की मदद से स्किन को मॉइस्चराइ करने की सलाह देते हैं।

इन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप दिवाली पर डल स्किन से छुटकारा पाकर साफ और निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं।

वहीं, डेड स्किन से अलग अगर आप चेहरे पर झाइयों से परेशान हैं, तो इसके लिए भी डॉक्टर ने खास टिप्स शेयर किए हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें चेहरे से झाइयां हटाकर स्किन को साफ कैसे बनाएं?

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।