जेन जेड (Gen Z) और जेन अल्फा (Gen Alpha) की नई पीढ़ियां अपने अनोखे नजरिए और लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इनकी सोच, रहन-सहन और खाने-पीने की आदतें पारंपरिक तरीकों से काफी अलग हैं। आसान भाषा में कहें, तो ये पीढ़ी हर चीज के लिए अपना एक यूनिक तरीका फॉलो करती है। इन्हीं में से एक है उनका बातचीत करने का तरीका।
दरअसल, जेन जेड और जेन अल्फा के बच्चे अब बातचीत के लिए भी कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगे हैं, जिनका मतलब समझ पाना फिर मेनिएल्स या बाकी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में यहां हम जेन जेड और जेन अल्फा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ ऐसे ही शब्द और उनका मतलब बता रहे हैं। ये शब्द इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं, ऐसे में इनका मतलब समझकर आपको नई पीढ़ी की भाषा समझने में आसानी होगी।
क्या आप जानते हैं Gen Z और Gen Alpha की इन स्लैंग का मतलब?
Skibidi (स्किबिडी)
लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है ‘Skibidi’ का। आपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई बार इस शब्द को सुना होगा। बता दें कि Skibidi शब्द यूट्यूब सीरीज ‘Skibidi Toilet’ से निकला है। साल 2024 में ये सीरीज काफी वायरल हुई थी।
वहीं, ‘Skibidi’ का कोई फिक्स मतलब नहीं है। इससे अलग ये शब्द ‘अच्छा’ या ‘बुरा’ की जगह इस्तेमाल किया जाता है।
Rizzler (रिजलर)
Rizzler का मतलब होता है ‘किसी व्यक्ति को आकर्षित करने या लुभाने की क्षमता’। आसान भाषा में कहें तो Rizzler उस व्यक्ति को कहते हैं जो फ्लर्टिंग में माहिर हो या जिसके पास स्वाभाविक आकर्षण हो।
Sigma (सिग्मा)
Sigma शब्द का इस्तेमाल किसी को ‘cool’ या ‘सर्वश्रेष्ठ’ कहने के लिए किया जाता है।
Ohio (ओहियो)
Ohio शब्द भी जेनरेशन जेड और जेनरेशन अल्फा के बीच काफी लोकप्रिय है। इसका इस्तेमाल किसी अजीब या बेतुकी चीज के लिए किया जाता है।
Aura (ऑरा)
Aura शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के प्रभाव को बताने के लिए किया जाता है। जैसे- उसका ऑरा बेहद कमाल का है। यानी उस व्यक्ति का प्रभाव बहुत अच्छा है।
Drip (ड्रिप)
ड्रिप शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के फैशनेबल या ट्रेंडी स्टाइल को बताने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के कपड़े, जूते, घड़ी, या गहनों के लिए भी किया जाता है।
Cheugy (चेउगी)
Cheugy शब्द का मतलब ‘अनकूल या आउटडेटेड’ होता है।
Bussin (बसिन)
बसिन शब्द का इस्तेमाल ‘delicious’ की जगह किया जाता है। यानी किसी चीज को असाधारण रूप से अच्छा, स्वादिष्ट या प्रभावशाली बताने के लिए बसिन शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
Slaps (स्लैप्स)
स्लैप्स का मतलब होता है, कोई ऐसी चीज जो बेहतरीन या आश्चर्यजनक हो। इसका इस्तेमाल खासतौर पर म्यूजिक के संदर्भ में किया जाता है।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Split ends को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? हेयर एक्सपर्ट से जानें बालों को दोमुंहा होने से कैसे रोकें