हर कोई चाहता है कि उनके बाल हमेशा शाइनी और खूबसूरत दिखें। इसके लिए लोग तमाम तरह के तरीके भी अपनाते हैं। ऐसा ही एक तरीका इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे रिवर्स कंडीशनिंग (Reverse conditioning) कहा जाता है। यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं, साथ ही जानेंगे कि क्या वाकई रिवर्स कंडीशनिंग फायदेमंद है?

क्या होती है रिवर्स कंडीशनिंग? (What is Reverse conditioning?)

रिवर्स कंडीशनिंग को प्री-कंडीशनिंग भी कहा जाता है। इस तरीके में बालों पर शैंपू से पहले कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। आसान भाषा में समझें, तो आमतौर पर लोग हेयर वॉश करते समय पहले बालों में शैंपू लगाते हैं, इसे सादे पानी से धोते हैं और फिर फ्रिजिनेस, ड्राईनेस को कम करने और बालों में वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, रिवर्स कंडीशनिंग में इसका ठीक उल्टा किया जाता है। यानी पहले बालों पर कंडीशनर लगाया जाता है और फिर इसे धोकर शैंपू किया जाता है।

कितना फायदेमंद है रिवर्स कंडीशनिंग?

बता दें कि हेयर एक्सपर्ट्स रिवर्स कंडीशनिंग के तरीके को बालों के लिए बेहद फायदेमंद बताते हैं। इससे आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं। जैसे-

वॉल्यूम और बाउंस

रिवर्स कंडीशनिंग करने से बालों में वॉल्यूम और बाउंस बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंडीशनर बालों को सॉफ्ट और सिल्की तो बना देता है, हालांकि इससे कई बार बाल चपटे, ग्रीसी या ऑयली नजर आने लगते हैं। ऐसे में जब आप पहले कंडीशनर लगाते हैं और इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बालों को कंडीशनर से जरूरी नमी और पोषण भी मिल जाता है, साथ ही शैंपू एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को हटा देता है, जिससे बालों में ज्यादा वॉल्यूम नजर आने लगती है।

कम टूटते हैं बाल

शैंपू करते हुए उलझने से बाल सबसे अधिक टूटते हैं। वहीं, जब आप शैंपू से पहले कंडीशनर लगा लेते हैं, तो इससे बाल खुदबखुद सुलझने लगते हैं। कंडीशनर आपके बालों के चारों ओर एक परत बना लेता है, जिससे धोते हुए बाल उलझते नहीं है और इस तरह ये कम टूटते हैं।

ड्राईनेस होती है कम

इन सब से अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि रिवर्स कंडीशनिंग बालों के डीप नरिशमेंट में मदद करता है, इससे बालों की ड्राईनेस कम होती है, बालों में एक चमक बरकरार रहती है और बाल कम डैमेज नजर आते हैं।

यानी रिवर्स कंडीशनिंग हेयर केयर का बेहद आसान और असरदार तरीका साबित हो सकता है।

कैसे करें रिवर्स कंडीशनिंग?

  • इसके लिए बालों के सिरों यानी निचले हिस्से को हल्का गीला कर लें और इसपर अच्छी मात्रा में हेयर मास्क या कंडीशनर लगाएं।
  • इसे करीब 20 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद सादे पानी से धो लें।
  • आखिर में बालों में शैंपू कर लें, ध्यान रहे कि आपको शैंपू का इस्तेमाल केवल स्कैल्प पर करना है। हेयर एक्सपर्ट्स सिरों पर शैंपू लगाने से बचने की सलाह देते हैं।

इससे अलग बालों की देखभाल के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें- कितने दिनों में बदल देना चाहिए Hair Brush? जानें कब होती है कंघी को साफ करने की जरूरत

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।