प्यार और रिलेशनशिप की दुनिया में आजकल कई नए-नए शब्द सुनने को मिल रहे हैं। अभी लोग सिचुएशनशिप (Situationship), टेक्स्टेशनशिप, फ्रीक मैचिंग (Freak Matching), फबिंग (Phubbing) का मतलब ठीक से समझ भी नहीं पाए थे कि अब एक और नए शब्द की एंट्री हो गई है। लगातार बदल रहे डेटिंग के तरीकों में अब ‘नैनोशिप’ (Nanoship) भी शामिल हो गया है।

ऐसे में आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर नैनोशिप क्या है, क्यों इस वक्त ये इतना सुर्खियों में है और आम डेटिंग के तरीकों से नैनोशिप किस तरह अलग है-

कहां से आया ‘नैनोशिप’ शब्द?

दरअसल, हाल ही में डेटिंग ऐप (Tinder) ने अपनी साल 2024 की ‘ईयर इन स्वाइप’ रिपोर्ट जारी की है। टिंडर हर साल ऐसी एक रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें डेटिंग के अलग-अलग तरीकों को लेकर बात की जाती है। वहीं, साल 2024 की रिपोर्ट में मॉडर्न डेटिंग पर बात की गई है और इसी रिपोर्ट से ‘नैनोशिप’ शब्द सामने आया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नया तरीका साल 2025 में लोगों के प्यार करने की परिभाषा को पूरी तरह बदल भी सकता है या डेटिंग की दुनिया को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है।

क्या है नैनोशिप का मतलब? (What is Nanoship?)

टिंडर की रिपोर्ट में 18 से 34 साल की उम्र के 8,000 लोगों पर एक सर्वे किया गया। इन 8,000 लोगों में सिंगल्स और डेट कर रहे, दोनों तरह के लोग शामिल थे। इन लोगों से बातचीत में पाया गया कि हर किसी के लिए ‘रोमांटिक कनेक्शन’ बेहद मायने रखता है। खासकर सिंगल लोग तो हर छोटी से छोटी बातचीत में मतलब ढूंढ लेते हैं और रोमांस की छोटी सी मूवमेंट भी उन्हें खुश कर जाती है या उनपर गहरा प्रभाव डाल जाती है।

अब, रोमांस की इस छोटी सी मूवमेंट को ही नैनोशिप कहा जा रहा है। आइए उदाहरण से समझते हैं इसका मतलब-

मान लीजिए कि आप किसी बस में ट्रेवल कर रहे हैं। तभी आपकी नजर किसी लड़की पर पड़ती है। आपका आई कॉन्टेक्ट होता है, आप दोनों एक दूसरे को देखकर स्माइल पास करते हैं और आपको समझ आ जाता है कि सामने वाला शख्स भी आपको पसंद कर रहा है। रोमांस की इसी छोटी सी चिंगारी को ‘नैनोशिप’ नाम दिया गया है।

आप उस शख्स से दोबारा कभी नहीं मिलते हैं, उस स्माइल एक्सचेंज का कोई फॉलोअप नहीं होता है और न आप एक-दूसरे के बारे में कुछ भी जानते हैं लेकिन वो स्माइल और वो मुलाकात आपको एक क्षणिक आनंद दे जाती है। इसी खुशी को नैनोशिप का स्टैंडर्ड उदाहरण माना जा सकता है।

उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- नए-नए रिश्ते में कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं ‘Love Bombing’ का शिकार? खुश होने से पहले जान लें क्या है रिलेशनशिप के नया कॉन्सेप्ट