गर्मियों में घूमने के लिए ये जगह थोड़ी हटकर और खास है। इस जगह की खास बात ये है कि यहां हरे-हरे चाय के बागान हैं और पहाड़ों पर बर्फ की एक खूबसूरत चाटर बिछी रहती है। इसके अलावा जो लोग मन को शांत करना चाहते हैं और अपने जिंदगी में थोड़ा ब्रेक चाह रहे हैं उनके लिए ये जगह बेहद खास है। क्योंकि ये ब्रेन के कामकाज पर थोड़े समय के लिए एक ब्रेक लगाने का काम करता है और फिर आपको जीवन का असली सुख देता है। इन सबके अलावा यहां घूमना आपको मानसिक सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है। तो, आइए जानते हैं कौन सी है ये जगह और यहां क्यों घूमना चाहिए।

चाय बागानों के लिए जाना जाता है मुन्नार

केरल का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है मुन्नार। यहां आपको तरह-तरह चाय बागान मिल जाएंगे और ऊंची-नीची पहाड़ियों पर दूर-दूर तक फैली हरियाली। मुन्नार अपने सवाना के जंगलों, घुमावदार पहाड़ियों, सुंदर घाटियों, असंख्य नदियों, विशाल झरने, विशाल चाय के बागान और घुमावदार रास्तों के लिए फेमस है। ये सभी मुन्नार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शानदार छुट्टियों के अनुभव का हिस्सा हैं।

नीलकुरिंजी के लिए भी फेमस है मुन्नार

मुन्नार को नीलकुरिंजी के लिए भी जाना जाता है, जो एक दुर्लभ पौधा है जो बारह वर्षों में केवल एक बार खिलता है। जिस साल ये खिलते हैं लोग दूर-दूर से यहां इन्हें देखने आते हैं। इस दौरान यहां की पहाड़ियों की खूबसूरती ही अलग होती है।

मुन्नार में घूमने की जगह

मुन्नार में घूमने की जगह की बात करें तो यहां आप इको पॉइंट, एराविकुलम नेशनल पार्क और पोथामेडु व्यू पॉइंट पर घूमकर आ सकते हैं। यहां से आप केरल के खास मसाले, चाय बागानों के ताजा चाय, घर का बना चॉकलेट, कॉफी, शुद्ध सुगंधित तेल, प्राकृतिक रूप से रंगे पारंपरिक केरल के कपड़े और हस्तशिल्प से जुड़ी हुई चीजों को खरीद सकते हैं जो कि यहां के कुछ खास और बेहद फेमस चीजों में से एक है।