महिलाओं के लिए मेकअप उनकी दैनिक लाइफ में काफी अहम होता है। एक्ट्रेस हो या मॉडल, कोई भी सेलिब्रिटी को इसके बगैर कल्पना भी नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अगर कोई हॉलीवुड एक्ट्रेस मेकअप को टाटा-बाय बाय कर दें और वह कसम खा ले की कोई शो हो या फिल्म वह बिना मेकअप की ही रहेगी, तो आप किस तरह की कल्पना कर सकते हैं।
हॉलीवुड एक्ट्रेस ने मेकअप नहीं लगाने की खाई कसम
जी हां, 57 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने अब मेकअप (Makeup) नहीं करने और बिना मेकअप के ही रहने की बात कही हैं। कनैडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल पामेला ने इसके लिए एक मुहिम भी छेड़ रखा है। वह महिलाओं को मेकअप से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने एक शो के दौरान कहा मेकअप लगाना सही चीज नहीं है। मैंने मेकअप लगाना छोड़ दिया है, लेकिन इसको स्वीकार करने में मुझे थोड़ा समय लगा है। उन्होंने कहा कि मेकअप छोड़ने के बाद हम कुछ समय बाद इसको स्वीकार कर लेते हैं।
क्या है मेकअप फ्री मूवमेंट: what is Makeup free movement
पामेला एंडरसन ने मेकअप फ्री मूवमेंट की शुरुआत की है। इस मूवमेंट का मकसद है लोगों को मेकअप न लगाने के लिए प्रेरित करना। इस मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए पामेला एंडरसन ने बिना मेकअप के ही ऑस्कर अवार्ड्स में पहुंच गईं। उन्होंने इस दौरान कोई भी लाइनर, लिपस्टिक और ब्लश नहीं लगाया था। पामेला का कहना है कि बिना मेकअप के खुद को स्वीकार करने में समय लगता है, लेकिन स्किन की सेहत के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी तस्वीर को बिना मेकअप के ही शेयर करते हुए कहा कि नेचुरल ब्यूटी की क्रांति की शुरुआत हो गई है।
मेकअप नहीं करने के फायदे: Benefits Of Not Wearing Makeup
दरअसल, मेकअप नहीं करने के कई फायदे हैं। अगर आप काफी समय तक मेकअप करती हैं तो यह आपके स्किन के छिद्र को बंद कर सकता है, जिसके कारण मुंहासे और फुंसियां हो जाती हैं। चेहरे पर कॉस्मेटिक लगाने से उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाई दिखाई देने लगते हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
दिल्ली वेलनेस क्लीनिक के कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियां ने इस बारे में बताया कि मेकअप नहीं लगाने से कई तरह का लाभ होता है। उन्होंने बताया कि मेकअप के लगातार उपयोग से त्वचा सांस लेना बंद कर देते हैं। मेकअप लगाने से चेहरे के छिद्र सिकुड़ जाते हैं। वहीं, अगर मेकअप को लंबे समय तक नहीं लगाया जाएगा तो इससे त्वचा की चमक में सुधार होती है और मुंहासे कम होते हैं। विशेषज्ञ ने बताया कि मेकअप में कई तरह के रसायन और बनावटी रंग होते हैं, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं।
ऐसे चमकदार दिखेगी त्वचा
कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियां ने भी मेकअप से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि मेकअप नहीं लगाने से चेहरे पर एलर्जी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मेकअप त्वचा के प्राकृतिक नमी संतुलन को बाधित कर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि त्वचा को प्राकृतिक तेल नियंत्रित करते हैं, जिससे हाइड्रेशन का स्तर बेहतर होता है और त्वचा अधिक कोमल और चमकदार दिखती है।
