Epsom salt for plants: आपमे देखा होगा कि समय के साथ पौधों की हालत खराब होने लगती है। पौधों बैक्टीरियल ग्रोथ के शिकार हो जाते हैं और उनकी पत्तियां और पूरे पेड़ में आप इसके लक्षण देख सकते हैं। इसके अलावा आप देखा होगा कि कई बार पेड़ ग्रो तो करते हैं लेकिन फूल और पत्ते नहीं देते। ऐसे में इन्हें पोषण की जरूरत है जो कि इन पेड़ पौधों की ग्रोथ के साथ फ्लावरिंग में मदद करे। ऐसे में आप इस नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि पौधों की ऐसी तमाम समस्याओं का हल है। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
पौधों के लिए एप्सम साल्ट-Epsom salt for plants in hindi
मैग्नीशियम सल्फेट एक रासायनिक यौगिक है, जो MgSO4 बनाता है। यह एक सफेद क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है, जो पानी में घुलनशील है। दरअसल, एप्सम साल्ट (epsom salt benefits in hindi) जो कि मैग्नीशियम सल्फेट है ये पौधों के लिए कई प्रकार से काम करते हैं। जैसे कि
-मैग्नीशियम सल्फेट बीजों को अंकुरित होने में मदद करता है। अगर आप इस नमक को मिट्टी में मिला लें तो तमाम बीजों को अंकुरित होने में मदद मिलेगी और इनकी ग्रोथ तेजी से होगी।
-ये पौधों को झाड़ीदार बनाता है यानी पौधे घने हो जाते हैं।
-एप्सम साल्ट डालने के बाद ये अधिक फूल पैदा करते हैं।
- -एप्सम साल्ट क्लोरोफिल उत्पादन बढ़ाता है और कीटों को रोकता है।
-यह आपके नियमित फर्टिलाइजर के साथ मिलकर तेजी से पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।

पौधों के लिए कैसे इस्तेमाल करें एप्सम साल्ट-How to use epsom salt for plants
पौधों के लिए बनाएं एप्सम साल्ट स्प्रे-Epsom salt spray for plants
पौधों के लिए आप एप्सम साल्ट स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि एक कप एप्सम साल्ट, 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें। इसे बीज बोने या रोपण से पहले इसे मिट्टी में मिला दें। इससे बीजों को अंकुरित होने और मजबूत, स्वस्थ विकास के साथ शुरुआत करने में मदद मिलती है।
फर्टिलाइजर में मिलाकर पौधों में डालें एप्सम साल्ट-Epsom salt with fertilizer
आपको करना ये है कि फर्टिलाइजर में एप्सम साल्ट मिला लें और फिर पौधों पर इसका छिड़काव करें। ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ होने के साथ इन पौधों में फल और फूल तेजी से आते हैं। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि पोटली बनाकर पौधों में डालें।
एप्सम नमक का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर मैग्नीशियम की कमी वाले बगीचों में बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं। आप गुलाब, टमाटर, मिर्च, पेटुनिया और तमाम प्रकार के फूलों और सब्जियों में इस सॉल्ट को डाल सकते हैं। आगे जानते हैं कब खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान? यहां जान लें Booking से लेकर Timing तक की सारी जानकारी