Chainmail Saree: अगर आपके घर में शादी है या आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आपको कोई साड़ी पहननी हो तो ये चेनमेल साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। चेनमेल साड़ी पारंपरिक भारतीय साड़ी का वेस्टर्न पैटर्न है। यह जटिल रूप से जुड़ी हुई जंजीरों की तरह बनाई जाती है जो एक कवच जैसी दिखती है। इस पारंपरिक साड़ी को एक नया लुक देने के लिए या फिर एक स्टेटमेंट पीस के रूप में पहनी जा सकती हैं। खास बात ये है कि ये साड़ी स्टेनलेस स्टील, पीतल या चांदी जैसी सामग्रियों से बनी होती हैं डिजाइनरों और फैशन के प्रति उत्साही लोगों ने पारंपरिक भारतीय फैशन की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए चेनमेल साड़ियों के साथ प्रयोग किया है। तो आइए जानते हैं इस साड़ी के बारे में विस्तार से।

क्या है चेनमेल?

चेनमेल साड़ी को एक लोहार इंटरलॉकिंग रिंग के पैटर्न का उपयोग करके रिंगों को शीट में बुनता था। पैटर्न क्षेत्र के अनुसार भिन्न होते थे, जो हथियारों और युद्ध शैलियों द्वारा निर्धारित होते थे। बुनाई की श्रम-गहन प्रक्रिया को देखते हुए, चेन मेल खरीदना महंगा था लेकिन मरम्मत करना आसान था। चेनमेल को इतना प्रभावी माना जाता है कि इसका इस्तेमाल आज भी किया जाता है। पुलिस और सैन्य कर्मियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फ्लैक वेस्ट उन्हें गोलियों से बचाती है, लेकिन ब्लेड के वार से बहुत कम सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए चेनमेल को स्टैब वेस्ट में प्लेट कवच के साथ जोड़ा जाता है।

Manish Malhotra ने बनाया है इसे खास

चेनमेल साड़ी को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फेमस किया है। इस साड़ी को अंबानी बहू राधिका मर्चेंट में अच्छी तरह से कैरी किया तो जान्हवी कपूर भी इसे पहने हुई नजर आईं। ये साड़ी हर लिहाज से खूबसूरत है और इसे बिलकुल न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया जाता है। इस साड़ी के साथ लोग ज्यादा ज्वेलरी भी नहीं पहनते जो कि बेहद खूबसूरत नजर आता है।

पार्टी के लिए परफेक्ट साड़ी

पार्टी के लिए ये साड़ी परफेक्ट है जिसे पहनकर आप खूबसूरत लग सकती हैं। इसके अलावा ये बाकी दिनों के लुक से आपको अलग कर सकता है और ग्लैमर्स व बोल्ड बना सकता है। तो इस साड़ी को एक बार जरूर ट्राई करें। आगे जानते हैं Basant Panchami Outfit Ideas: पीली ऑर्गेंजा साड़ी से लेकर जंपसूट तक, इस बसंत पंचमी ट्राई करें ये आउटफिट