शादी-ब्याह का सीजन जारी है। गौरतलब है कि हमारे देश में शादी केवल दो लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए भी उतनी ही खास होती है। सब मिलकर दो लोगों के इस स्पेशल दिन को किसी उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं। खासकर हिंदू धर्म में हफ्तों पहले से शादी के फंक्शन शुरू हो जाते हैं, जिनमें लोग जमकर पार्टी और मस्ती करते हैं।
वहीं, इस मौज मस्ती में कोई कमी न रहे और शादी का हर पल यादगार बन सके, इसपर भी खास ध्यान दिया जाता है। लोग कई ऐसे तरीके अपनाते हैं जिससे अपनी वेडिंग को स्पेशल बनाया जा सके। ऐसा ही एक तरीका है शादी में डिटॉक्स बार का अरेंजमेंट करना। खासकर मॉडर्न कपल्स और वेडिंग प्लानर्स के लिए डिटॉक्स बार पहली पसंद बन रहे हैं। हालांकि, अगर आप इस नए कांसेप्ट से अंजान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
आइए जानते हैं कि आखिर डिटॉक्स बार क्या हैं और क्यों लोग इन्हें अपने वेडिंग प्लान में शामिल कर रहे हैं-
क्या होते हैं डिटॉक्स बार?
दरअसल, डिटॉक्स बार खासकर थकान और हैंगओवर को उतारने के लिए बनाए जाते हैं। जैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है, शादी के हर फंक्शन में लोग जमकर मस्ती करते हैं, साथ ही इस दौरान कॉकटेल पार्टी भी रखी जाती है, जिसमें लोग शराब आदि का सेवन भी करते हैं। ऐसे में एक दिन मौज मस्ती करने के बाद दूसरे दिन आपको थकान या कमजोरी परेशान न करे या शराब का हैंगओवर अगले दिन के फंक्शन को किरकिरा न कर दे, इसके लिए शादियों में खास तरह के बार बनाए जाते हैं और इन्हे ही डिटॉक्स बार कहा जाता है।
इन बार्स में आपको ताजे फलों, सब्जियों और हर्बस के जूस के साथ-साथ इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स मिलती हैं, जो बॉडी को डिटॉक्स कर एनर्जी को रीगेन करने में मदद करती हैं और इससे आप आगे के फंक्शन्स को भी उसी मौज-मस्ती के साथ एन्जॉय कर पाते हैं। यही वजह है कि लोग अपनी शादी में इस तरह के बार का अरेंजमेंट कराना पसंद कर रहे हैं।
अब, अगर आप भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और अपनी शादी में मौज-मस्ती को जारी रखना चाहते हैं तो इस तरह के डिटॉक्स बार का अरेंजमेंट कराने पर विचार कर सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- सर्दियों में त्वचा को मुलायम कैसे करें? बहुत काम के हैं ये 7 होममेड रेमेडीज; बस 2 दिन में चमकने लगेगी स्किन