संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार निभा रहे रणबीर कपूर ने फिल्म में संजू जैसा लुक पाने के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म में रणबीर कई लुक में दिखाई देने वाले हैं। रणबीर कपूर नें संजू बाबा की तरह लुक पाने के लिए मशहूर सेलिब्रिटी ट्रेनर कुणाल गिर की मदद ली है। कुणाल इससे पहले बाहुबली में भल्लाल देव किरदार के लिए राणा दुग्गुबत्ती को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। कुणाल रणबीर को संजू लुक देने के लिए उनसे खूब मेहनत करवा रहे हैं। इसके लिए जिम में वर्कआउट के अलावा रणबीर स्पोर्ट्स की भी मदद ले रहे हैं। इस बाबत कुणाल बताते हैं कि रणबीर को फुटबाल बहुत पसंद है। ऐसे में वह जिम के अलावा फुटबाल से भी फिटनेस बनाते हैं। उन्होंने बताया कि फुटबाल से शरीर में लचक बनी रहती है।

वर्कआउट के अलावा रणबीर नें मसल्स गेन करने के लिए अपने डाइट पर भी काफी ध्यान दिया है। जिसके लिए कुणाल ने रणबीर के लिए स्पेशल डाइट तय की है। इसके मुताबिक वह दिन में पांच बार अलग-अलग तरह का खाना खाते हैं। इन मील्स को बनाने के लिए भी अलग-अलग तरह के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है। रणबीर की डाइट में ज्यादातर ऑर्गेनिक अंडे, मांस और बादाम होता है। इसके अलावा वह दिन भर में खूब पानी पीते हैं। इस फिल्म के लिए रणबीर ने तकरीबन 13 किलो प्योर मसल्स गेन किए हैं।

रणबीर की डाइट के बारे में बताते हुए कुणाल कहते हैं कि रणबीर बहुत कम खाना खाने वाले शख्स हैं। उन्हें मीट खाना बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि संजू बाबा के लुक में आने के लिए उन्हे अपनी डाइट बदलनी पड़ी। इसके लिए वह हेल्दी फूड्स ही खाते थे। कुणाल बताते हैं कि राणा और रणबीर दोनों के लिए बनने वाले मील्स में एक खास तरह का तेल इस्तेमाल किया जाता है जिसे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से मंगवाया था। कुणाल का हैदराबाद में एक कैफेटेरिया है। वह अपने क्लाइंट्स के लिए मील्स का इंतजाम यहीं करते हैं।