Wedding Season 2024: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और दुल्हनों की तैयारियां लगभग पूरी होने जा रही हैं। अगर आप भी इस सीजन दुल्हन बनने जा रही हैं तो साड़ियों की ये डिजाइन आपको पसंद आ सकती हैं। दरअसल, आज हम दुल्हन के लिए हल्दी वाली पीली साड़ी (Saree for Haldi ceremony for bride) की बात करेंगे जिसे पहनकर हर दुल्हन खूबसूरत नजर आ सकती हैं। हल्दी की साड़ियां खरीदते वक्त कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है जैसे कि हल्दी की साड़ियां हल्की हों, देखने में सुंदर हो, मल्टीकलर की हो पर सबसे जरूरी बात हल्की हो और ग्लैमरस लुक दे। ऐसे में आप इन साड़ियों से आइडिया ले सकते हैं।
दुल्हनों के लिए हल्दी की ये साड़ियां हैं बेस्ट-Haldi Sarees For Bride

रफल साड़ी-Yellow Ruffle Saree For Haldi
रफल साड़ियों जो कि फ्रिल्स वाली होती हैं हल्दी के मौके पर बेहद सुंदर नजर आती हैं। खास बात ये है कि ये साड़ियां बहुत हल्की होती हैं और इन्हें पहनना बहुत आसान होता है। रफल साड़ियों को पहनने पर आपकी खूबसूरती निखर के आ सकती है। ये असल में आपको एक इंडो-वेस्टर्न लुक देती है जो कि ग्लैमरस लुक देने में मददगार है।

लहरिया शिफॉन साड़ी-Leheriya Printed Chiffon Yellow Saree
पीली लहरिया शिफॉन साड़ी आपको एक बेहद सुंदर और ट्रेंडी लुक देने के लिए काफी है। आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। हल्दी के लिए तो बेस्ट है और इसमें आपको तरह-तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आपको कढ़ाई के साथ एक से एक सुंदर डिजाइन दिखेंगे जो कि खूबसूरत नजर आते हैं और फिर इन्हें पहनकर आपको एक परफेक्ट लुक मिलता है।

ऑर्गेंजा साड़ी-Organza Yellow-Green Saree For Haldi
हल्दी के मौके पर एक ट्रेंडी लुक पाने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट हो सकती है। ये देखने में बहुत खूबसूरत होती है और इस पहनने के बाद आपक बहुत प्यारा सा महसूस होगा। इसे आप एक चोकर हार के साथ कैरी कर सकती हैं और फूलों से बने गहने पहन सकती हैं। इसमें आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा जिसे देखकर आपको खुशी मिलेगी।

सुपर नेट साड़ी-Sequinned Supernet Yellow Saree
ये सुपरनेट की साड़ी देखने में बेहद सुंदर नजर आती हैं। ये आपको एक ग्लैमरस लुक देती है और फिर पूरे लुक को कंप्लीट करती है। शादी के इस सुंदर सीजन में आप इसे ट्राई कर सकती हैं। आप इसे हाफ ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और इस पूरे लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। तो बस शादी की हल्दी फंक्शन के लिए आप इस सुंदर साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।