Wedding Jewellery Shopping: शादी (Wedding) की शॉपिंग करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लहंगा से लेकर अन्य तरह की शॉपिंग करने में लोगों को काफी कुछ सोचना पड़ता है। हालांकि, शादी में जब गहने खरीदने की बात आती है तो समझ नहीं आता है कि किस तरह का ज्वेलरी को खरीदा जाए और कहां से खरीदा जाए।
इस साल नवंबर में शादी के कई लग्न हैं। अगर आप भी शादी के लिए ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरा ठहरें। शादी की ज्वेलरी को खरीदना कई बार सिरदर्द का काम होता है। मार्केट में कई ऐसे दुकान हैं, जो नकली ज्वेलरी को महंगे दामों पर ओरिजनल ज्वेलरी के रूप में बेच रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी होती है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
प्योरिटी गोल्ड ही खरीदे
सोना खरीदते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप सोना खरीदने मार्केट गए हैं तो आप सबसे पहले इसकी शुद्धता की जांच करें। 24 कैरेट का सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है। हालांकि, इसका उपयोग ज्वेलरी बनाने में नहीं होता है। 24 कैरेट का सोना काफी नरम होता है। सामान्य तौर पर ज्वेलरी बनाने में सोने का उपयोग 22 कैरेट या उससे कम का होता है। सोने की शुद्धता की जांच के लिए हमेशा BIS हॉलमार्क को देखें। यह असली सोने को प्रमाणित करता है। सोना खरीदते समय BIS का लोगो और निर्माता का ट्रेडमार्क जरूर देखें।
वजन और डिजाइन
सोने की कीमत इसकी वजन के हिसाब से ही तय होती है। सोने की ज्वेलरी पर अगर किसी तरह का पत्थर या धातु लगा हो तो उसका वजन सोने की वजन में काउंट न करें। हालांकि, डिजाइनर ज्वैलरी में अतिरिक्त मेकिंग चार्ज हो सकते हैं। वहीं, जब बात आती है डिजाइन की तो आप ट्रेंडिंग डिजाइन को ही चुने।
सोने की कीमत को ध्यान से देखें
सोने की कीमत में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होता रहता है। जब आप सोना खरीदने मार्केट जाएं तो इसकी वर्तमान कीमत की जानकारी ले लें। इसके लिए आप सरकारी वेबसाइट या ज्वेलरी स्टोर जैसे किसी अन्य विश्वसनीय सोर्स की मदद ले सकते हैं।
बिल लेना न भूलें
सोने की ज्वेलरी खरीदते समय बिल लेना न भूलें। इसमें सोने का वजन, शुद्धता, मेकिंग चार्ज और अन्य चार्जेज साफ तौर पर लिखा होता है। अगर सभी तरह की जानकारी न हो तो आप दुकानदार से जरूर इस बारे में पूछताछ करें।