jewellery Reuse ideas: सुहागिनों के लिए हरियाली तीज का दिन बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए व्रत-उपवास करती हैं। ऐसे में बहुत सारी महिलाएं अपनी शादी की ज्वेलरी, लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं। बहुत सारी लड़कियां शादी वाले दिन रेंट पर ज्वेलरी लेकर पहनती हैं। वहीं कई लड़कियां अपनी पर्सनल ज्वेलरी खास दिन के लिए खरीदती हैं। शादी की ज्वेलरी काफी हैवी होती है, ऐसे में उसे बार-बार कैरी करना मुश्किल होता है। अगर आप भी सावन में अपनी शादी को पहनने का सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है। यहां हम आपको वेडिंग ज्वेलरी को रियूज करने के तरीके बताने जा रहे हैं। यानी आप अपनी ज्वेलरी को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

हेयर एक्सेसरीज को करें लाइट

हरियाली तीज पर शादी की ज्वेलरी में शामिल माथा पट्टी को हेयर स्टाइल के लिए यूज कर सकती हैं। अगर आपकी माथा पट्टी मांग टीके के साथ अटैच है, तो उसे अलग करें। इसके बाद उसे हेयर एक्सेसरीज की तरह यूज में लाएं।

हैवी चोकर से सिंपल नेकलेस सेट करें तैयार

तीज पर साड़ी या लहंगे के साथ अगर आप शादी की ज्वेलरी पहनने का सोच रही हैं तो आपको हैवी चोकर से सिंपल नेकलेस सेट करना चाहिए। दोबारा रियूज करने के लिए आप हैवी चोकर की तीन लेयर में से एक लेयर को कम कराएं। आप इसमें लगे हुक को हटा कर इसे असानी से अलग कर सकती हैं। इसके बाद इसे किसी भी साड़ी या आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।

लॉन्ग नेकलेस के साथ करें ये काम

शादी की ज्वेलरी को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आप लॉन्ग नेकलेस को ज्वेलरी शॉप में जाकर लेयर में डिजाइन करवाएं। इसके बाद आप इसे किसी भी सिल्क साड़ी या सूट के साथ वियर कर पाएंगी।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: नई नवेली दुल्हन जैसे दिखेंगे पांव जब पहनेंगी झांझरिया…चांदी-सोना छोड़िए इस बार ट्राई करें आर्टिफिशयल Payal Design