fitkari ka pani: फिटकरी, स्किन और बालों के लिए हमेशा से एक क्लींनजर की तरह काम करती रही है। माना जाता है कि ये एक्टिव कंपाउंड है जो कि किसी भी फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने में मददगार है। दरअसल, फिटकरी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि स्कैल्प की सफाई के साथ डैंड्रफ को कम करने और बालों की सफाई में मददगार है। पर सवाल ये है कि फिटकरी को बालों में कैसे लगायें और फिर फिटकरी के पानी से बाल धोने से क्या होता है। जानते हैं इस तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

फिटकरी को बालों में कैसे लगायें-How to use alum for hair

फिटकरी को पीस लें और फिर इस पाउडर को गुलाब जल में मिला लें। इसके बाद इसे रूई की मदद से इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और मात्र 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें और फिर अगले दिन शैंपू कर लें। इस प्रकार से आप इस उपाय को हफ्ते में 1 बार करें और एक महीने तक इसे फॉलो करते रहें तो इससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आ सकती है।

अंडे में मिलाकर लगाएं फिटकरी-Alum with egg for hair

अंडे में मिलाकर आप फिटकरी लगा सकते हैं। इसके लिए फिटकरी के पाउडर में अंडा तोड़ लें और फिर इसे मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगा लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और फिर 20 मिनट के बाद पानी से बाल धो लें और फिर शैंपू कर लें। इस प्रकार से फिटकरी आपके बालों के लिए फायदेमंद है।

फिटकरी के पानी से बाल धोने से क्या होता है-Alum water benefits

फिटकरी का पानी लगाने से बालों को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। सबसे पहले तो ये स्कैल्प को साफ करने के साथ डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है। इससे स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है। ये स्कैल्प पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन को कम करने में मददगार है जिससे खुजली बंद होती है, स्कैल्प इंफेक्शन में कमी आती है, डैंड्रफ में कमी आती है और फिर बालों का झड़ना कम हो जाता है। इस प्रकार से आपके बाल हेल्दी रहते हैं और सर्दियों में डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या से बचे रहते हैं।