Haircare Tips: आज की खराब लाइफस्टाइल में कई हेयर प्रॉब्लम्स से लोग जूझते हैं। कोई रूखे व बेजान बालों से परेशान है तो किसी के गिरते बाल चिंता का विषय हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक वर्तमान समय में बालों के पोषण पर कोई ध्यान ही नहीं देता और नैचुरल रिसोर्सेस की जगह सिर्फ केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग करते हैं। इस वजह से हेयर प्रॉब्लम्स उत्पन्न होते हैं, इन्हीं परेशानियों में से एक है दो मुंहे बाल। जानें इसकी वजह और छुटकारा पाने के उपाय –

क्यों हो जाते हैं दो मुंहे बाल: स्प्लिट एंड्स यानी कि दो मुंहे बाल डैमेज्ड, ड्राय और ब्रिटल हेयर का संकेत होता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि केमिकल प्रोडक्ट के अधिक इस्तेमाल और आनुवांशिक कारणों से हेयर शाफ्ट में स्प्लिटिंग आ जाती है।

इसके अलावा, मौसम में बदलाव, बालों पर हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल, हेयर स्ट्रेटनिंग और कर्ल करने वाले रॉड यूज करने से दो मुंहे बालों की परेशानी बढ़ती है। इसके अलावा, केमिकल युक्त ब्यूटी उत्पाद, बालों पर गर्म पानी डालना, उलझे बालों को जबरदस्ती कंघी करना और सोते वक्त बालों को जोर से बांधना भी स्प्लिट एंड्स के कारण बनते हैं।

इन 2 घरेलू चीजों से पाएं छुटकारा: हेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक दो मुंहे बालों की परेशानी दूर करने के लिए लोग साबुदाना और केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। साबुदाना अमीनो एसिड्स और कार्टीनॉयड्स से भरपूर होता है जो बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो बालों को डैमेज होने से रोकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ, केले में नैचुरल ऑयल पाए जाते हैं जो बालों को पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। ऐसे में साबुदाना स्टार्च और केले से बना हेयर मास्क इस्तेमाल करना कारगर साबित होगा।

किन चीजों की होगी जरूरत: 
एक कप साबुदाना स्टार्च
एक चम्मच बादाम का तेल
एक केला
एक चम्मच शहद

कैसे बनाएं हेयर मास्क: एक कप पानी में साबुदाने को रात भर भिगोने के लिए छोड़ें। सुबह उसे 2 कप पानी में डालकर उबालें और स्टार्च निकाल लें। एक दूसरे कटोरे में केला काटकर रखें और बादाम का तेल मिलाएं। फिर इस मिश्रण में शहद और साबुदाना डालकर कंसिसटेंसी मेंटेन करें। सभी इंग्रिडिएंट्स को ब्लेंड कर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। आपका हेयर मास्क तैयार है।

क्या है इस्तेमाल का तरीका: अपने बालों दो भागों में कर लें और स्कैल्प पर ये मास्क लगाएं। पूरे लेंथ को कवर करें और बालों के अंत तक अप्लाई करें। कम से कम 2 घंटे तक इसे रहने दें और फिर गुनगुने पानी और शैंपू से धो लें।