Tips to remove pimples: अपने चेहरे को खूबसूरत और बेदाग बनाने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं। आज के समय में न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपने लुक्स को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में पिंपल्स उनके किए-कराए पर पानी फेरने का काम करता है। पिंपल्स की समस्या बेहद आम है, जीवन में लोगों को कभी न कभी इस परेशानी से दो-चार जरूर होना पड़ा है। ये चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं, इसलिए लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। ब्यूटी पार्लर से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट तक करवाते हैं लेकिन इन तरीकों से स्किन डैमेज का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में पिंपल्स और मुंहासों को दूर करने के लिए महंगी क्रीम से ज्यादा किफायती और सुरक्षित होते हैं घरेलू उपाय। इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है लौंग का इस्तेमाल

लौंग कैसे है त्वचा के लिए फायदेमंद: लौंग में एंटी−बैक्टीरियल, एंटी−इंफलेमेटरी व एंटी सेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसी वजह से लौंग को पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के लिए नैचुरल रेमेडी माना जाता है। इसके अलावा, इसमें यूजेनॉल नामक तत्व मौजूद होता है जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार है। साथ ही स्किन में मौजूद रेडनेस और सूजन को भी दूर करता है। पिंपल्स के अलावा, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स के रोकथाम में भी लौंग काफी असरदार है।

कैसे करें इस्तेमाल: लौंग को पीसें और पाउडर बनाकर रख लें। अब जब भी कभी आप फेसपैक या फेशियल करने जा रहे हों तो अपने मिश्रण में लौंग के पाउडर को भी मिला लें। इससे मुंहासों से तो निजात मिलेगा ही, साथ में आपकी सुंदरता भी और निखर जाएगी। आप लौंग के पाउडर को किसी भी फेसपैक या फिर बेसन के साथ मिलाकर लगाएं। इसके अलावा, आप लौंग का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मुंहासों को दूर करने में बेहद प्रभावी तरीके से काम करता है। इसे आप ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर यूज कर सकते हैं। इसके लिए 2 बूंद लौंग का तेल व 10 बूंद जैतून का तेल मिक्स करके उसे पिंपल वाले एरिया में लगाएं। 15−20 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें। अंत में स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

इन बातों का रखें ध्यान: लौंग पाउडर को कभी भी डायरेक्ट अपने चेहरे पर न लगाएं। लौंग में बहुत गर्मी होती है, अगर आप इसे वैसे ही अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो उससे आपको जलन हो सकती है। इसको अपने चेहरे पर अप्लाय करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको पता लग जाएगा कि ये आपको सूट करता है या नहीं। इसके अलावा, चेहरे पर ज्यादा देर तक लौंग को लगाकर न छोड़ें। अगर आप ज्यादा देर तक लौंग के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए रखेंगे तो उससे चेहरे में इचिनेस व रेडनेस हो सकती है।