Tips to remove pimples: युवाओं में आने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से पिंपल्स और मुंहासों की समस्या बेहद आम है। इनसे छुटाकारा पाने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन प्रदूषण, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खान-पान के कारण लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्या होने लगती हैं। कई बार लोग अपनी त्वचा को आकर्षक बनाए रखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स चेहरे को हील करने की बजाय और ज्यादा डैमेज कर देते हैं। सेंसेटिव स्किन कई बार इन उत्पादों के इस्तेमाल के बाद अधिक रूखी हो जाती है। ऐसे में पिंपल्स से छुटकारा पाने का सबसे उपयुक्त उपाय है घरेलू चीजों का इस्तेमाल, इनसे किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं रहता है। इसी में से एक है लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल-
लैवेंडर ऑयल के फायदे: लैवेंडर फूल से बने ऑयल को यूज करना कॉस्मेटिक व आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में बहुत ही लाभदायक माना गया है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में निखार आती है। साथ ही, स्किन से जुड़ी अलग-अलग समस्याएं जैसे कि ड्राई स्किन, एक्ने और दाग-धब्बों से भी निजात मिलता है। इसके अलावा, लैवेंडर की खुश्बू से शरीर और मस्तिष्क को आराम मिलता है। साथ ही साथ, इसके इस्तेमाल से आप फ्रेश भी फील करते हैं। इस तेल को बनाने के लिए लैवेंडर के फूल में स्टीम डिस्टिलेशन किया जाता है। अरोमाथेरेपी में भी इस तेल का विशेष स्थान है। यहां तक कि कई नैचुरल व हर्बल ब्यूटी उत्पादों में इस तेल को यूज किया जाता है।
पिंपल्स को करता है दूर: पिंपल्स को दूर करने में लैवेंडर ऑयल बेहद असरदार साबित होता है। इस तेल से बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद मिलती है। जब आप इस ऑयल को अपनी स्किन पर लगाएंगे तो इसके असर से स्किन पोर्स बंद हो जाती हैं जिससे त्वचा में सूजन नहीं होता। लैवेंडर तेल में 150 से अधिक ऐक्टिव एलीमेंट्स होते हैं, साथ ही इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो चेहरे को पिंपल्स से बचाते हैं। इसके साथ ही मुंहासों के वजह से चेहरे पर होने वाली एलर्जी, खुजली और ड्राईनेस को दूर करने में भी ये तेल सक्षम है।
कैसे करें इस्तेमाल: पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदों को नारियल के तेल में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे आपको मुंहासों से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ में आपकी स्किन भी अच्छे से मॉइस्चराइज हो जाएगी। एक्सपर्ट्स लैवेंडर ऑयल को डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाने की सलाह देते हैं। इसलिए किसी दूसरे तेल में इसे मिलाकर और पतला करने के बाद ही स्किन पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा, नहाते समय लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को पानी में डाल सकते हैं या फिर किसी स्क्रब में भी इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।