हर किसी को एक आलिशान घर की चाहत होती है। खासकर दिल्ली जैसे शहर में, जहां से पूरा देश चलता है। आज हम दिल्ली के ऐसे घरों और उनके मालिकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी गिनती सबसे लग्जरी और महंगे बंगलों में होती है। इस लिस्ट में दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी से लेकर नवीन जिंदल का नाम शामिल है।
सबसे पहले बात करते हैं रुइया बंधु की, अरबपति भाई शशि और रवि रुइया दिल्ली के एक आलिशान घर में रहते हैं। तीस जनवरी मार्ग पर स्थित उनका यह आलीशान घर 2.24 एकड़ में फैला हुआ है। बड़े लॉन और स्विमिंग पूल वाले इस घर की कीमत 92 करोड़ रुपये मानी जाती है।
नवीन जिंदल के पास विशाल बंगला: भारत के दिग्गज कारोबारी और नेता नवीन जिंदल के पास दिल्ली में एक विशाल घर है। नवीन जिंदल परिवार के साथ यहीं रहते हैं। जिंदल समूह के मालिक के इस घर (जिंदल हाउस) की क़ीमत 125-150 करोड़ रुपए आंकी गई है।
Paytm के मालिक भी लिस्ट में: वहीं, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी दिल्ली में के सबसे महंगे घरों में से एक के मालिक है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लुटियंस गोल्फ लिंक्स में विजय शेखर शर्मा के पास एक बड़ा बंग्ला है, जो लगभग 6000 वर्गफुट में फैला हुआ है। जानकारी के अनुसार इस घर की कीमत लगभग 82 करोड़ रुपये है।
हरीशा आहूजा भी लग्जरी बंगले के मालिक: आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा के पास मध्य दिल्ली में शाही घर हैं जो 3,170 स्क्वॉयर यार्ड में फैला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आलिशान घर की कीमत 173 करोड़ रुपये है।
रेणुका तलवार ने खरीदा था 435 करोड़ का बंगला: अरबपति बिजनेसमैन और DLF के चेयरमैन केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार भी इस लिस्ट में शामिल है, जिनका घर दिल्ली में सबसे महंगा है। दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित इस आलीशान घर की कीमत 435 करोड़ रुपये है। जिसे 2016 में उन्होंने खरीदा था। यह आलिशान बंगला 4925 स्कवायर मीटर में फैला हुआ है।
अडानी ने खरीदा था 400 करोड़ का बंगला: गौतम अडानी समूह फरवरी 2020 में दिल्ली के लुटियंस में 400 करोड़ रुपये में एक आलिशान बंगला खरीदा था। गौतम अडानी का यह बंगला भगवान दास रोड पर स्थित है। 3.4 एकड़ में फैले इस बंगले में 7 बेडरूम, 6 लिविंग रूम हैं।
वहीं, प्रॉपर्टी डील डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील वचानी ने लुटियंस दिल्ली में 1,250 वर्ग गज का बंगला लगभग 170 करोड़ रुपये में खरीदा है।