Velvet Suit Design: सर्दियों के मौसम में लोग अपने कपड़ों पर खासा ध्यान देते हैं। दरअसल, इस मौसम में फैशन पर ध्यान देने के साथ-साथ सर्दी से बचना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कई लोग सर्दी से बचने के लिए फैशन से समझौता करने लगते हैं।
वहीं, पार्टी, फंक्शन, वेडिंग सीजन या किसी खास मौके के लिए अगर आप ऐसे कपड़ों की तलाश में हैं, जो आपको एलिगेंट लुक भी दें और सर्दी से भी बचाएं, तो आप वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं। इसका फैब्रिक पहनने के बाद शाही और रिच लुक देता है, साथ ही यह सर्दी में बॉडी को गर्म भी रखता है। ऐसे में हम आपके लिए यहां टॉप 10 वेलवेट सूट के लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

पार्टी फंक्शन या किसी खास मौके के लिए आप इस वेलवेट सूट को ट्राई कर सकती हैं। यह सूट सर्दियों में पहनने के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है। गहरे मरून शेड, महीन एम्ब्रॉयडरी और रिच फैब्रिक इन्हें बेहद रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं।

सर्दियों में फैशन के साथ-साथ रिच और रॉयल लुक के लिए आप इस वेलवेट सूट को ट्राई कर सकती हैं। गहरे मरून और पर्पल शेड पर की गई हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी इन्हें और भी शानदार बना रही है। वी-नेकलाइन, डिटेल्ड स्लीव्स और मैचिंग दुपट्टे इन सूटों को शादी-ब्याह और खास फंक्शन्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं।



