भारत में शादियों को सीजन अब शुरू होने वाला है। शादियां न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल होती हैं बल्कि उनके, दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए भी स्पेशल होती है। ऐसे में लड़कियों के लिए ये शॉपिंग का बड़ा मौका होता है। शॉपिंग की बात आती है तो कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी और चप्पल के अलावा चूड़ियों की भी शॉपिंग की जाती है। ऐसे में इस बार आप चूड़ियों में कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इनके डिजाइन बेहद सुंदर हैं और आप कभी भी इन्हें पहन सकती हैं। खास बात ये है कि ये हर मौके के लिए परफेक्ट है।

कांच और लाख नहीं इन दिनों ट्रेंड में है ये चूड़ियां

हम बात कर रहें है वेलवेट की चूड़ियों (Velvet bangles) की जो कि वेलवेट के धागों से बनकर तैयार होती हैं। वेलवेट के धागों को चूड़ियों पर लपेटा जाता है और इन्हें अलग-अलग रंगों में तैयार किया जाता है। ये चूड़ियां पहनने में आरामदेह होती हैं और देखने में बेहद क्लासी नजर आती हैं। आप इन चूड़ियों को लंबे समय तक भी रख सकती हैं और दोबारा निकालकर पहन सकती हैं।

हल्दी, मेहंदी समेत हर फंक्शन में पहनें वेलवेट की ये चूड़ियां

हल्दी में आप वेलवेट की पीली चूड़ियां पहन सकती हैं तो मेंहदी में आप वेलवेट की हरी चूड़ियां पहन सकती हैं। इसके अलावा आप लाल, मैरून, नीले और नारंगी रंग की भी इन चूड़ियों को पहन सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

चूड़ियों के साथ आते हैं सुंदर कंगन डिजाइन

आप फूलों वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं जिनके डिजाइन्स आपका मन खुश कर देंगे। कंगन में आप फूलों वाली डिजाइन, राजस्थानी कंगन डिजाइन और फिर आप तमाम प्रकार के कंगन डिजाइन के साथ इन चूड़ियों को लगाकर पहन सकती हैं। तो इस बार आप जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी वेलवेट की चूड़ियां।