Eyebrow Growth: अच्छी शेप के साथ घनी आइब्रो किसे पसंद नहीं होता है। घनी भौंहें चेहरे की सुंदरता पर चार चांद लगाती है। यह आंखों की सुंदरता को भी बढ़ाती है। वैसे कई महिलाएं घनी और मोटी आइब्रो (Eyebrow) रखना चाहती हैं, लेकिन आइब्रो पर सही से बाल नहीं हो पाने के कारण यह संभव नहीं हो पाता है।

आइब्रो को घना और मोटा कैसे करें?

ऐसे में अगर आप भी घनी और मोटी आइब्रोज रखना चाहती हैं, तो  हम आपके लिए कुछ सरल उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी आइब्रो को आसानी से अच्‍छी शेप के साथ घनी कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको वैसलीन से आइब्रो को बढ़ाने के तरीके के बारे में बताएंगे।

वैसलीन से आइब्रो कैसे बढ़ाएं?

दरअसल, आइब्रो को घना और स्वस्थ बनाने के लिए वैसलीन काफी फायदेमंद होता है। हालांकि, यह सीधे तौर पर बालों को तो नहीं उगाता है, लेकिन यह बालों और त्वचा को सही पोषण प्रदान करता है।

आइब्रो घना करने के लिए क्या करें?

आइब्रो घनी करने के लिए आप सबसे पहले आप वैसलीन को लें। अब आप मस्कारा ब्रश की मदद से आप इसको अपनी आइब्रो पर लगाएं। आप इसको अपनी  उंगलियों से भी अपनी आइब्रो पर लगा सकती है। लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वैसलीन बालों की जड़ों तक पहुंचे।

एक हफ्ते में आइब्रो के बाल कैसे बढ़ते हैं?

वहीं, इसको लगाने के बाद आप अपनी भौंहें को अपनी उंगलियों से 1-2 मिनट तक आइब्रो की हल्की मसाज करें। मसाज करने से आइब्रो पर ब्लड का फ्लो बेहतर होता है, जिससे बालें तेजी से ग्रो होती हैं। वैस्लीन लगाने के बाद इसको आप रातभर आइब्रो पर ही छोड़ दें और अगली सुबह गुनगुने पानी से अच्छे से साफ कर लें। लगातार इस तरह लगाने से आपको एक सप्ताह में सुधार दिख सकता है।  

आइब्रो को बढ़ाने के अन्य उपाय

ऑलिव ऑयल का उपयोग आइब्रो को बढ़ाने में किया जा सकता है। दरअसल, इसमें फेनोलिक कंपाउंड भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को लंबा और घना बनाने का काम करते हैं। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल भी भौंहें को बढ़ाने के लिए कर सकती हैं।