Happy Rose Day 2024 Wishes Status, Images, Quotes, WhatsApp Messages, Shayari in Hindi : प्यार के हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक की आज से शुरुआत हो गई हैं। इसके साथ ही प्रेमी जोड़ों का एक्साइटमेंट आज से ही सातवें आसमान पर पहुंच गया है। प्यार में पड़े पंछी इस हफ्ते को खास बनाने के लिए अलग-अलग तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, अगर आप पहली बार लव वीक को सेलिब्रेट करने वाले हैं और वैलेंटाइन वीक में किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है, इसे लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपके लिए लव वीक का कैलेंडर लेकर आए हैं। साथ ही यहां हम आपको कुछ खास टिप्स भी बता रहे हैं, जो आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को और गहरा बनाने में मददगार हो सकती हैं।

रोज़ डे से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो गई है। आज से वैलेंटाइन डे तक हर दिन को सेलिब्रेट करने के लिए प्यार के पंछी एक दूसरे को मैसेज भेजकर विश करेंगे। एक-दूसरे को गिफ्ट एक्सचेंज करेंगे और सबसे ज्यादा एक दूसरे के साथ घंटों वक्त गुजारेंगे।

Live Updates

Valentine's Week Days List 2024 Live: वैलेंटाइन वीक में किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे, आइए जानते हैं-

15:24 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम

मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे

पर उन हज़ारों की भीड़ में

महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम

हैप्पी रोज डे 2024

14:48 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,

कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दूं।

हैप्पी रोज डे

14:02 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

फूल टूट कर भी खुशबू देता हैआपका साथ अच्छी यादें देता है।हर शख्स का अपना अंदाज है,कोई जिंदगी में प्यार तो,कोई प्यार में जिंदगी देता है।Happy Rose Day !

13:45 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

जिसे पाया न जा सके, वो जनाब हो तुम,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुमलोग चाहे कुछ भी कहें,

लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर-सा गुलाब हो तुम।Happy Rose Day !

12:30 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

12:03 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुममिले जिंदगी में हज़ारों मुझेपर उन हज़ारों की भीड़ मेंमहकता हुआ प्यारा-सा गुलाब हो तुम !

Happy Rose Day !

11:50 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आयागुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आयातेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगायाअसर यूं हुआ कि नशा मेरी आखों में आयाHappy Rose Day !

11:17 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैमेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैजरा तुम आकर तो देखो एक बारतुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है।

Happy Rose Day

10:55 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।हर शख्स का अपना अंदाज होता है।कोई जिंदगी में प्यार तोकोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

Happy Rose Day

10:34 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes 2024

बड़े ही चुपके से भेजा था,मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाबकम्बख्त उसकी खुशबू नेसारे शहर में हंगामा कर दिया।

Happy Rose Day

10:16 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day wishes card

09:54 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day Quotes in Hindi

ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,हम प्यार के समंदर में डूबना चाहते है..हम तुमसे बेइंतहा इश्क करते हैं,प्यार के गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं...

Happy Rose Day

09:48 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day Quotes in Hindi

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

Happy Rose Day

09:43 (IST) 7 Feb 2024
Rose Day Quotes in Hindi

गुलाब जैसी सूरत

खुशबू जैसी सीरत

आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद

हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ

Happy Rose Day

09:30 (IST) 7 Feb 2024
Happy Rose Day 2024 wishes

गुलाब की खासियत है कि उसका रंग और खुशबू हमेशा बरकरार रहती है,

कितना हसीन हो अगर दुनिया गुलाब सी हो जाए। 

Happy Rose Day 2024

09:29 (IST) 7 Feb 2024
Happy Rose Day 2024

09:22 (IST) 7 Feb 2024
Happy Rose Day 2024

आपकी आवाज है सबसे खास

हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज

यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास

इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़

19:42 (IST) 6 Feb 2024
Valentine's Week Days List: किस दिन मनाया जाता है कौन सा डे?

वैलेंटाइन वीक कैलेंडर

7 फरवरी: Rose Day

8 फरवरी: Propose Day

9 फरवरी: Chocolate Day

10 फरवरी: Teddy Day

11 फरवरी: Promise Day

12 फरवरी: Hug Day

13 फरवरी: Kiss Day

14 फरवरी: Valentine's Day

19:25 (IST) 6 Feb 2024
Rose Day Wishes Images

19:03 (IST) 6 Feb 2024
Happy Rose Day: अलग-अलग रंग के गुलाब का क्या होता है मतलब?

बता दें कि गुलाब के अलग-अलग रंग भी किसी ना किसी भावना को दर्शाते होते हैं। जैसे-

  • गुलाबी रंग के गुलाब को आकर्षण का प्रतीक माना जाता है।
  • पीले रंग के गुलाब को दोस्ती का प्रतीक माना जाता है।
  • सफेद रंग का गुलाब शांति का प्रतीक होता है।
  • किसी की खूबसूरती की तारीफ में या किसी को किसी खास बात के लिए धन्यवाद बोलने के लिए पीच कलर का रोज़ गिफ्ट किया जाता है।
  • अगर आप किसी से बेपनहां मोहब्बत करते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो रोज़ डे पर उन्हें लाल गुलाब दे सकते हैं।
  • 18:39 (IST) 6 Feb 2024
    Rose Day Wishes: रोज़ डे पर ऐसे करें पार्टनर को विश

    गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,

    जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

    यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

    तेरी खुखियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

    हैप्पी रोज़ डे पार्टनर

    18:27 (IST) 6 Feb 2024
    Happy Rose Day Wishes Images

    18:17 (IST) 6 Feb 2024
    Rose Day Wishes: रोज़ डे पर गुलाब के साथ पार्टनर को भेजें खास मैसेज

    हजारों गुलाब हैं महफिल में,

    पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है।

    18:03 (IST) 6 Feb 2024
    Valentine's Week Day 1: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन मनाया जाता है रोज़ डे

    क्योंकि गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, ऐसे में प्यार के हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत भी रोज़ डे से ही की जाती है। ये दिन 7 फरवरी को मनाया जाता है।

    प्यार में पड़े पंछियों के लिए 7 फरवरी से 14 फरवरी तक के दिन बेहद खास होते हैं। इन दिनों वे अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजार करते हैं। अगर आप पहली बार इस हफ्ते को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं।