वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) करीब आ रहा है। ऐसे में अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करने का सोच रहे हैं या अपने पार्टनर को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
यहां हम आपको दिल्ली और दिल्ली के आसपास कुछ ऐसी खूबसूरत और रोमांटिक लोकेशन बता रहे हैं, जो आपके प्रपोजल को और भी यादगार बना सकती हैं। दिल्ली NCR, अपनी ऐतिहासिक इमारतों, हरे-भरे गार्डन और शानदार कैफे के लिए जाना जाता है, जहां आप अपने खास पलों को परफेक्ट बना सकते हैं। चाहे आपको पुरानी दिल्ली की विरासत पसंद हो या मॉडर्न कैफे और रूफटॉप रेस्तरां का आकर्षण, राजधानी के आसपास हर कपल के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
इन खूबसूरत जगह पर करें पार्टनर को प्रपोज-
हॉट एयर बैलून
अगर आप और आपके पार्टनर को एडवेंचर पसंद है, तो आप जमीन से दूर बीच आसमान में उन्हें फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं। आप हॉट एयर बैलून राइड के दौरान अपने दिल की बात उन्हें बता सकते हैं। इसके लिए आपको हरियाणा के पंचकुला जिले में स्थिति पिंजौर नगर जाना होगा। पिंजौर में कई अलग-अलग कंपनी हॉट एयर बैलून की सवारी कराती हैं। ऐसे में आप इनमें से एक को चुनकर हमेशा याद रहने वाली हॉट एयर बैलून की सवारी करने का अनुभव ले सकते हैं और अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आसमान में उड़ते हुए अपने पार्टनर को प्रपोज करना एक रोमांचक और यादगार अनुभव होगा।
नीमराना फोर्ट
नीमराना फोर्ट दिल्ली से महज 122 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां पहुंचते ही आपके पार्टनर का चेहरा खुशी से खिल उठेगा। आप नीमराना फोर्ट में अपना प्रपोजल प्लान कर सकते हैं। इस जगह का हर एक स्पॉट प्रपोजल के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है।
दमदमा लेक
दिल्ली के पास गुड़गांव में स्थित दमदमा लेक एक शानदार रोमांटिक डेस्टिनेशन है। अगर आप अपने प्रपोजल को थोड़ा एडवेंचरस बनाना चाहते हैं, तो यहां बोटिंग या कैंपिंग के दौरान अपने लव वन से अपने दिल की बात कह सकते हैं।
सुंदर नर्सरी या गार्डन ऑफ फाइव सेंस
अगर आप दिल्ली में ही किसी शांत और प्राइवेट जगह की तलाश में हैं, तो सुंदर नर्सरी या गार्डन ऑफ़ फाइव सेंस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यहां आपको शांत और प्राइवेट माहौल मिलेगा। फूलों से घिरे इन पार्क में एक घुटने पर बैठकर प्रपोज करना किसी सपने से कम नहीं होगा।
इंडिया गेट
इन सब से अलग रात के समय जब इंडिया गेट खूबसूरत लाइट्स से जगमगा उठता है, तब यहां का नज़ारा बेहद रोमांटिक हो जाता है। इस आइकॉनिक स्पॉट पर अपने प्यार का इजहार करना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होगा।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Happy Rose Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status: हैप्पी रोज डे…गुलाब के साथ यूं कह दें अपने दिल की बात