Kumar Vishwas Poetry, Shayari, Kavita, Valentines Day 2020, Valentines Day Shayari: कुमार विश्वास ने वेलेंटाइन डे के मौके पर आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मोहब्बत और शहादत को नमन किया है। उन्होंने वेलेंटाइन डे के साथ-साथ 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय जवानों को याद करते हुए कई शायरी और कविताएं शेयर कीं।
अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है किराया इसका,
दिलों के दरमियाँ यूँ मुफ्त में नहीं रहती,
साल दर साल, मैं ही उम्र न देता इसको,
तो ज़माने में मोहब्बत जवाँ नहीं रहती…!
कुमार विश्वास ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शहीदों के बारे में बात की है। इस वीडियो में कुमार विश्वास ने अपनी कविता में पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को याद किया है। बता दें कि, पिछले साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें कई जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी।
शहीदों को याद करते हुए कुमार विश्वास ने शेयर की ये कविता-
“है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर
इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं
है नमन उस देहरी को जिस पर तुम खेले कन्हैया
घर तुम्हारे परम तप की राजधानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय ….”
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुस्वा करे
वो जवानी जो ख़ूँ में नहाती नहीं
(क़ैफ़ी)
आज विश्व में प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक-उत्सव वेलेंटाइन्स डे है, और भारत माँ के चालीस जाँबाज़ों द्वारा दी गई शहादत का स्मरण-दिवस भी। आइये, मुहब्बत और शहादत को एक साथ नमन करेंhttps://t.co/f9e8ez2kxG— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 14, 2020
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, “आज तक हिंदुस्तान के किसी शहीद के पिता को इस देश के कैमरे पर रोते हुए नहीं देखा है, यह हिंदुस्तान के तिरंगे की ताकत है।” कुमार विश्वास ने बताया कि आखिर उन्होंने इस कविता को क्यों लिखा। उन्होंने बताया कि कारगिल का युद्ध चल रहा था और वह नैनीताल छुट्टियां मनाने गए थे। उन्होंने होटल से बाहर देखा तो पूरा नैनीताल बंद था। फिर वह भीमताल गए तो पूरा भीमताल भी बंद था, तो उन्होंने पूछा कि आज ऐसा क्या है, तो किसी ने बताया कि नैतीताल के रहने वाले मेजर राजेश अधिकारी कारगिल में शहीद होकर तिरंगे में लिपटकर आए हैं। इसी के बाद यह कविता लिखी।”