Happy Valentine’s Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर को इंप्रैस करना चाहता है। उसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। Valentine’s Day को सेलिब्रेट करने का हर कपल का अपना एक अलग अंदाज होता है। हर पार्टनर अपने साथी को अलग महसूस करवाता है और इसके लिए वह बहुत पहले से इस दिन की तैयारी करने लगता है। इस मौके पर पार्टनर को स्‍पेशल तरीके से विश कर इस पल को यादागर बनाया जा सकता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के कई तरीके होते हैं और इसे खास बनाने का भी कई तरीका होता है। Valentine’s Day की प्लानिंग करते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रहे कि आप कुछ ऐसा करें जिससे आपके पार्टनर के चेहरे पर खुशी आ जाए। तो आइए जानते हैं इस Valentine’s Day को किस प्रकार सेलिब्रेट किया जा सकता है।

पार्टनर के साथ डिनर पर जाएं: Valentine’s Day पर जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को महंगें-महंगें गिफ्ट दें। उन्हें आप उनके पसंद के किसी जगह पर ले जाकर डिनर भी करवा सकते हैं। साथ ही कोशिश करें कि आप उस जगह को थोड़ा डेकोरेट करवा दें, इससे आपका पार्टनर खास महसूस करेगा।

गिफ्ट दें: Valentine’s Day को सेलिब्रेट करने का यह एक खास दिन होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को उनके पसंद की चीज गिफ्ट करें। कोशिश करें कि कुछ ऐसा दें अपने पार्टनर को जिसे देखकर उनके चेहरे पर खुशी आ जाए।

बाहर घुमाने ले जाएं: Valentine’s Day सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घुमने जा सकते हैं या फिर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। ऐसा करने से आप दोनों को एक दूसरे के लिए समय मिल जाएगा और एक-दूसरे को अपने दिल की बात बता पाएंगें।

डिनर बनाएं: Valentine’s Day के मौके पर यदि आप कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो घर पर भी बहुत तरीके होते हैं सेलिब्रेट करने के। आप अपने पार्टनर के लिए घर पर ही उनके पसंद की खाने की चीजें बनाएं और उन्हें सरप्राइज दें। इससे आप दोनों का रिलेशन और मजबूत हो जाएगा।

ये रोमांटिक मैसेज देकर भी आप अपनी पार्टनर को इंप्रैस कर सकते हैं।

तुझे तुझसे चुरा लूं मैं आज
तुझे अपना बना लूं मैं आज
रहने न दूं कोई गम-ओ-सितम
अपनी सांसों में तुझे समां लूं आज।
Happy Valentine’s Day

तुझे तुझसे चुरा लूं मैं आज
तुझे अपना बना लूं मैं आज
रहने न दूं कोई गम-ओ-सितम
अपनी सांसों में तुझे समां लूं आज।
Happy Valentine’s Day