Happy Valentine Week Rose Day 2019 Wishes Images, HD Image, Quotes, Pics, Status, Wallpapers, SMS, Messages, Photos, Pictures: वैलेंटाइन डे मनाना हर कपल को अच्छा लगता है। इस दिन जो हर कोई बहुत खास रूप से मनाता है और कोशिश करता है कि कैसे इस दिन को खास बनाया जा सके। वैलेंटाइन्स डे एक दिन का नहीं होता है बल्कि इस पूरे सप्ताह मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स और फोटोज के जरिए भी अपने पार्टनर को विश करते हैं। कपल्स कोशिश करते हैं कि इन चीजों के जरिए वो अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बता सकें। ऐसा आमतौर पर वो कपल्स करते हैं जो अपने पार्टनर से दूर रहते हैं। मैसेज, गिफ्ट्स और कोट्स के अलावा उनके पास और कोई जरिया नहीं रहता है अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाने का।
वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अपने पार्टनर भेजें कुछ इस प्रकार के मैसेज, कोट्स और इमेजेज:
मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धकड़न हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।। Happy Valentine’s Day
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
Happy Valentine’s Day
मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine’s Day
सच्चे प्यार के लिए कभी कोई समय या स्थान नहीं होता है। यह कभी भी, गलती से, दिल की धड़कन में, एक ही चमक में, धड़कते हुए पल में हो जाता है। Happy Valentine’s Day
चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।।
Happy Valentine’s Day
प्यार कभी हार नहीं मानता और न ही विश्वास खोता है। प्यार हमेशा आशावादी रहता है, और हर परिस्थिति से गुजरता है। – Happy Valentines Day
7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक प्यार का उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान 7 दिन तक प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को अलग-अलग तरह का गिफ्ट देते हैं। इनमें गुलाबों का खासा महत्व होता है। चॉकलेट भी गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है।
बता दें कि सबसे महंगा गुलाब जुलिअट रोज को माना जाता है। इस गुलाब के बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने कई गुलाबों से मिलाकर इसे बनाया था।
लाल गुलाब इंग्लिश कवि और लेखक शेक्सपियर (William Shakespeare) के वक्त से ही प्यार का प्रतीक माना गया है। उन्होंने अपनी कई कहानियों में लाल गुलाब को लव और किसी के लिए आकर्षण और रोमांस का प्रतीक बनाया। उन्हीं की लिखी हुई एक कहानी में क्लियोपेट्रा की महारानी ने अपने प्रेमी एंटनी (Antony) के प्यार को पाने के लिए लाल गुबाल का कार्पेट बनवाया था।
रेड रोज़ एक पुरुष का दूसरी महिला या एक महिला का दूसरे पुरुष के प्रति प्यार को दर्शाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। गुलाबी रोज़ दया और सज्जनता का प्रतीक है।
वैलेन्टाइन डे के दौरान पूरे हफ्ते तक लोग एक-दूसरे को अलग-अलग रंग का गुलाब देते हैं। इन गुलाबों का महत्व भी अलग-अलग है।
लाल गुलाब - प्यार जताने के लिए
पीला गुलाब - दोस्ती की नई शुरुआत के लिए
सफेद गुलाब - सॉरी बोलने के लिए
पिंक गुलाब - थैंक्यू बोलने के लिए
संतरी गुलाब - किसी ऐसे शख्स के लिए जो दोस्त से बढ़कर हो
लैवेंडर गुलाब - पहली नज़र के प्यार के लिए
कहा जाता है कि 14वीं शताब्दी के बाद से रोम के सेंट वैलेंटाइन (Saint Valentine of Rome) चर्चा में आए। तब ही से प्यार के इज़हार के लिए ज्यादातर लाल गुलाब का उपयोग किया जाता है।
इस बार रोज़ डे गुरुवार को यानी 7 फरवरी को है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देते हैं, वहीं, दोस्त एक-दूसरे को पीले रंग का गुलाब देते हैं। अलग-अलग गुलाबों के रंगों का मतलब निकालकर उन्हें गिफ्ट किया जाता है।
समंदर की बात ना कीजिए वो प्यास बुझा नहीं सकता
दर्द की तो इंतहां हो चुकी वो अब कहा नहीं जा सकता
उम्मीद एक आखिरी बस आपसे से रही दुनिया में
इसके बाद क्या होगा, ये अब कहा नहीं जा सकता।
गुजरते वक्त के साथ न जाने क्या समां होगा
जब जुदा होंगे दोस्त तो जाने कौन और कहां होगा
फिर मिलना होगा तो मिलेंगे कुछ पूरे-अधूरे ख्वाबों में
आज भी तो मिल जाते हैं तुम्हारे फूल मेरी किताबों में।
Happy Rose Day 2019
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine's Day
प्यार और आस्था दोनों पर किसी का ज़ोर नहीं ! यह मन जहां लग जाये वहीं रब नज़र आता है। – Happy Valentines Day
रेड रोज एक पुरुष का दूसरी महिला या एक महिला का दूसरे पुरुष के प्रति प्यार को दर्शाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। गुलाबी रोज को दया और सज्जनता का प्रतीक है।तो बस इसलिए कहा जा सकता है कि रोज डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही अनूठा दिन है। इसे सेलिब्रेट करने का दायरा बड़ा ही व्यापक है और यही इसे खास बनाता है।
रोज डे हमे मौका देता है कि हम अपनी लवर, भाईबहन या दोस्त को रोज देकर इस रिश्ते में ताजगी भर सकते हैं। गुलाब के फूल आपको अनेक रंगों में मिल जाएंगे जिनका अलग-अलग महत्व भी होता है।
हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइ डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है। वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और सबसे पहला दिन आता है रोज़ डे।